लंढ़ौरा पर राजनीति तेज, चैंपियन ने बुलाई महापंचायत

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

लंढ़ौरा पर राजनीति तेज, चैंपियन ने बुलाई महापंचायत

चुनावी मौसम में रुड़की में हुए लंढौरा बवाल को रंग देने में राजनेता कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। एक – दूसरे पर वोट बैंक की राजनीति करने के आरोप – प्रत्यारोप के दौर के बीच अब बीजेपी नेता कुंवर प्रणव चैंपियन ने नौ जून को महापंचायत बुलाने का ऐलान किया है। चैंपियन समर्थकों का


चुनावी मौसम में रुड़की में हुए लंढौरा बवाल को रंग देने में राजनेता कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। एक – दूसरे पर वोट बैंक की राजनीति करने के आरोप – प्रत्यारोप के दौर के बीच अब बीजेपी नेता कुंवर प्रणव चैंपियन ने नौ जून को महापंचायत बुलाने का ऐलान किया है। चैंपियन समर्थकों का दावा है कि इस महापंचायत में करीब एक लाख से ज्यादा लोग शामिल होंगे। महापंचायत की ख़बर लगते ही रुड़की में प्रशासन सतर्क हो गया है और रूड़की और आस-पास के क्षेत्रों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। गौरतलब है कि लंढ़ौरा में हुई हिंसा के बाद पुलिस ने चैंपियन को लंढौरा जाने की अनुमति नहीं दी, जिसके बाद चैंपियन ने महापंचायत का ऐलान किया है। (पूरा पढ़ें-धार्मिक पुस्तक के कथित अपमान पर बवाल, पूर्व विधायक के वाहन फूंके)

आत्म सम्मान को पहुंचाई ठेस | मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए चैंपियन ने कहा कि नौ जून को सर्वसमाज की महापंचायत की जाएगी। इस दौरा चैंपियन ने मुख्यमंत्री हरीश रावत पर एक बार फिर से निशाना साधते हुए कहा कि सांप्रदायिक कांड के जरिए हरीश रावत सरकार ने हमारे आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाया है। आत्मबल को पुन: जीवित करने के लिए नौ जून को सर्वसमाज की महापंचायत की जाएगी।  (पढ़ें- तो क्या CM रावत ने करवाया पूर्व विधायक चैंपियन के घर पर हमला ?)

धारा 144 का करेंगे उल्लंघन | हरीश रावत सरकार अंग्रेज की तरह कार्य कर रही है इसलिए जिस प्रकार महात्मा गांधी ने नमक सत्याग्रह के लिए अंग्रेजों का कानून तोड़ा था उसी प्रकार हम भी धारा-144 का उल्लंघन करेंगे। महापंचायत में करीब एक लाख लोग शामिल होंगे। हालांकि महापंचायत किस स्थान पर होगी इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है। (पढ़ें-मुख्यमंत्री के इशारों पर हुआ मेरे महल पर सांप्रदायिक हमला: चैंपियन)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे