चुनाव के लिए भी तैयार हैं और सरकार बनाने के लिए भीः BJP

  1. Home
  2. Uttarakhand

चुनाव के लिए भी तैयार हैं और सरकार बनाने के लिए भीः BJP

उत्तराखंड में हरीश रावत सरकार पर संकट के बीच भाजपा ने कहा है कि वो उत्तराखंड में चुनाव के लिए भी तैयार हैं और सरकार बनाने के लिए भी। भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि राज्य की हरीश रावत सरकार के पास बहुमत नहीं है, उन्हें सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है।


उत्तराखंड में हरीश रावत सरकार पर संकट के बीच भाजपा ने कहा है कि वो उत्तराखंड में चुनाव के लिए भी तैयार हैं और सरकार बनाने के लिए भी। भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि राज्य की हरीश रावत सरकार के पास बहुमत नहीं है, उन्हें सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है। भाजपा महासचिव ने कहा है कि 35 विधायक दिल्ली आए हैं और आज दोपहर सब भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात करेंगे। विजयवर्गीय ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी को हम सभी विधायकों के साथ राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से भी मुलाकात करेंगे। (पढ़ें –संकट में रावत सरकार लेकिन हरीश रावत ने किया बहुमत होने का दावा)

वहीं भाजपा पर विधायकों की खरीद – फरोख्त के मुख्यमंत्री हरीश रावत के आरोप पर भाजपा प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू ने कहा कि भाजपा इन सब पर यकीन नहीं करती है। जाजू ने उल्टा रावत पर निशाना साधते हुए कहा कि रावत के मंत्री और विधायक तक उनके साथ नहीं है। वो अपने मंत्रियों और विधायकों को तक तो संभाल नहीं पा रहे हैं। (पढ़ें-सत्ता के लिए उत्तराखंड में लग रही है विधायकों की बोली: आम आदमी पार्टी)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे