उत्तराखंड में सत्ता के लिए IB, CBI का इस्तेमाल कर रही है BJP : हरीश रावत

  1. Home
  2. Country

उत्तराखंड में सत्ता के लिए IB, CBI का इस्तेमाल कर रही है BJP : हरीश रावत

उत्तराखंड विधानसभा में विश्वास मत से एक दिन पहले हरीश रावत ने भाजपा और केन्द्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। हरीश रावत ने भाजपा पर उनके खिलाफ केन्द्रीय एजेंसियों के इस्तेमाल का आरोप लगाया है। रावत ने कहा कि भाजपा आईबी, सीबीआई और आय़कर विभाग के दम पर हमें सत्ता में आने से रोकने


उत्तराखंड विधानसभा में विश्वास मत से एक दिन पहले हरीश रावत ने भाजपा और केन्द्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। हरीश रावत ने भाजपा पर उनके खिलाफ केन्द्रीय एजेंसियों के इस्तेमाल का आरोप लगाया है। रावत ने कहा कि भाजपा आईबी, सीबीआई और आय़कर विभाग के दम पर हमें सत्ता में आने से रोकने की नाकाम कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा जनता का भरोसा खो चुकी है इसलिए ही अब सीबीआई, आईबी और आय़कर विभाग के दुरुपयोग कर रही है। (पढ़ें-उत्तराखंड संकट पर बोलीं शिवसेना- ‘BJP ने लोकतंत्र का गला घोंट दिया’)  (पढ़ें-ये है गणित- हरीश रावत बहुमत साबित कर पाएंगे या नहीं ?)

उन्होंने बीजेपी पर विधायकों की खरीद फरोख्त का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने हमारे कुछ विधायकों को पैसे के बल पर खरीदा है और वे लगातार इस तरह की कोशिश कर रहे हैं। रावत ने दावा किया कि हमारे सारे विधायक एकजुट हैं और हम 31 मार्च को सदन में विश्वास मत हासिल कर लेंगे। (पढ़ें-कांग्रेस सरकारों को मनमाने ढंग से बर्खास्त किया जा रहा है: सोनिया गांधी)

वहीं देहरादून पहुंची अंबिका सोनी ने भी भाजपा पर जोड़-तोड़ का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा जोड़-तोड़ नहीं कर रही है तो फिर उन्होंने विधानसभा को भंग क्यों नहीं किया। अंबिका सोनी ने कहा कि वे हमेशा चुनाव के लिए तैयार हैं। (पढ़ें-हरीश ऱावत के विश्वासमत से पहले उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लागू)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे