हरीश रावत से पूछताछ करेगी CBI, समन जारी करने की तैयारी !

  1. Home
  2. Country

हरीश रावत से पूछताछ करेगी CBI, समन जारी करने की तैयारी !

विधायकों की कथित खरीद फरोख्त वाली स्टिंग सीडी मामले में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। सीबीआई सूत्रों के हवाले से मिल रही ख़बरों के अनुसार इस मामले की जांच कर रही सीबीआई हरीश रावत को जल्द पूछताछ के लिए बुला सकती है। जानकारी के अनुसार


विधायकों की कथित खरीद फरोख्त वाली स्टिंग सीडी मामले में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। सीबीआई सूत्रों के हवाले से मिल रही ख़बरों के अनुसार इस मामले की जांच कर रही सीबीआई हरीश रावत को जल्द पूछताछ के लिए बुला सकती है। जानकारी के अनुसार सीबीआई हरीश रावत को समन जारी करने की तैयारी में है ताकि हरीश रावत से पूछताछ की जा सके।

खारिज कर दी थी अधिसूचना | इससे पहले सीबीआई ने उत्तराखंड सरकार की वह अधिसूचना खारिज कर दी जिसके तहत मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ एक स्टिंग ऑपरेशन की जांच की इजाजत सीबीआई से वापस ले ली गई थी। सीबीआई ने स्टिंग ऑपरेशन मामले में अपनी जांच जारी रखने का फैसला किया है। उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन के दौरान सीबीआई को इस मामले की जांच की इजाजत दी गई थी। (पढ़ें-हरीश रावत को बड़ा झटका, कथित स्टिंग मामले में जांच जारी रखेगी CBI)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे