कोलकाता कमिश्नर राजीव कुमार ने की सबूत मिटाने की कोशिश: CBI

  1. Home
  2. Country

कोलकाता कमिश्नर राजीव कुमार ने की सबूत मिटाने की कोशिश: CBI

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) चिटफंड घोटाले में कोलकाता कमिश्नर राजीव कुमार की संलिप्तता को लेकर पूछताछ करने पहुंची सीबीआई टीम को हिरासत में लेने के बाद बवाल बढ़ने पर पुलिस स्टेशन से सभी अधिकारियों को छोड़ दिया गया। अब घोटाले के केस को लेकर अंतरिम सीबीआई चीफ एम नागेश्वर ने एक बड़ा बयान दिया है।


कोलकाता कमिश्नर राजीव कुमार ने की सबूत मिटाने की कोशिश: CBI

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) चिटफंड घोटाले में कोलकाता कमिश्नर राजीव कुमार की संलिप्तता को लेकर पूछताछ करने पहुंची सीबीआई टीम को हिरासत में लेने के बाद बवाल बढ़ने पर पुलिस स्टेशन से सभी अधिकारियों को छोड़ दिया गया।

अब घोटाले के केस को लेकर अंतरिम सीबीआई चीफ एम नागेश्वर ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उनके (राजीव कुमार) खिलाफ सबूत हैं। उन्होंने सबूतों को मिटाने और कानून में बाधा डालने की कोशिश की है।

सीबीआई के अंतरिम निदेशक एम नागेश्वर राव ने कहा कि कोलकाता पुलिस के कमिश्नर राजीव कुमार सबूतों से छेड़छाड़ कर रहे थे और जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे।

सीबीआई के अंतरिम निदेशक ने कहा कि उन्होंने (राजीव कुमार) सभी सबूतों को जब्त कर लिया है, सभी दस्तावेजों को जब्त कर लिया है। वे सभी दस्तावेजों को सौंपने में हमारा सहयोग नहीं कर रहे हैं और बहुत सारे सबूत नष्ट हो गए हैं या गायब हो गए हैं।

सीबीआई के अंतरिम निदेशक ने कहा, ‘हम सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार इस चिट फंड मामले की जांच कर रहे हैं। वर्तमान में कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार की अध्यक्षता में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश से पहले पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा एक SIT का गठन किया गया था।

गौरतलब है कि शनिवार की शाम सीबीआई का एक दल पूछताछ करने के लिए कोलकाता पुलिस कमिश्नर के घर पहुंचा था लेकिन कोलकाता पुलिस ने वारंट न होने को लेकर पांच सीबीआई अधिकारियों को हिरासत में ले लिया था, इसके बाद विवाद बढ़ा और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसे प्रधानमंत्री मोदी की साजिश बताया और संघीय ढांचे की रक्षा के लिए धरने पर बैठ गईं।

CBI पर रार | मोदी सरकार पर ममता का वार, बोलीं- आपातकाल से भी खराब हालात

पुलिस कमिश्नर के घर छापेमारी करनी पहुंची CBI के 5 अधिकारियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

Follow us on twitter –https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे