CBSE Board की 10वीं-12वीं की परीक्षा तारीख घोषित, देखिए डेटशीट

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Champawat

CBSE Board की 10वीं-12वीं की परीक्षा तारीख घोषित, देखिए डेटशीट

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की आगामी परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इस बार CBSE बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी। कक्षा 12वीं की परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी से 3 अप्रैल तक होगा वहीं कक्षा


CBSE Board की 10वीं-12वीं की परीक्षा तारीख घोषित, देखिए डेटशीट

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की आगामी परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इस बार CBSE बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी।

कक्षा 12वीं की परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी से 3 अप्रैल तक होगा वहीं कक्षा 10वीं की परीक्षा का आयोजन 21 फरवरी से 29 मार्च तक होगा।

CBSE की वेबसाइट  www.cbse.nic.in पर परीक्षा का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है, यहां पर आप पूरा शेड्यूल देख सकते हैं।

CBSE Board की 10वीं-12वीं की परीक्षा तारीख घोषित, देखिए डेटशीट

बोर्ड ने साफ कहा है डेटशीट का पैटर्न इस तरह डिजाइन किया गया है कि परीक्षा की तारीख किसी भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तारीख से नहीं टकराएंगी।

दरअसल पिछले साल कक्षा 12वीं का फिजिक्स के पेपर की तारीख को री-शेड्यूल किया गया क्योंकि इस परीक्षा की तारीख JEE मेन परीक्षा की तारीख से टकरा गई थी।

इससे पहले सीबीएसई ने 12वीं बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी थी, जिसकी जानकारी बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी है। नोटिफिकेशन के अनुसार प्रैक्टिकल परीक्षाएं 16 जनवरी 2019 से शुरू होंग, जिसके बाद ये परीक्षा 15 फरवरी तक चलेंगी।

यही है पौड़ी की ‘निर्भया’ का गुनहगार, आरोपी को फांसी पर लटकाने की मांग

Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे