इस तारीख को बंद हो जाएंगे SBI के ये ATM कार्ड, इस तारीख से पहले मुफ्त में बदलें

  1. Home
  2. Country

इस तारीख को बंद हो जाएंगे SBI के ये ATM कार्ड, इस तारीख से पहले मुफ्त में बदलें

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) देश के सबसे बड़े सार्वजनिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों को 31 दिसंबर 2018 से पहले अपने मैग्नेटिक स्ट्रिप एटीएम सह डेबिट कार्ड को ईएमवी चिप आधारित कार्ड से बदलवाने के लिये कहा है। कार्ड से जुड़ी धोखाधड़ी से ग्राहकों की रक्षा के लिए भारतीय रिजर्व बैंक


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) देश के सबसे बड़े सार्वजनिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों को 31 दिसंबर 2018 से पहले अपने मैग्नेटिक स्ट्रिप एटीएम सह डेबिट कार्ड को ईएमवी चिप आधारित कार्ड से बदलवाने के लिये कहा है।

कार्ड से जुड़ी धोखाधड़ी से ग्राहकों की रक्षा के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को केवल चिप आधारित और पिन सक्षम डेबिट और क्रेडिट कार्ड जारी करने के लिए कहा है।

एसबीआई ने अपने ट्वीट में कहा, ‘प्रिय ग्राहक, यह बदलाव का समय है। आरबीआई के दिशा-निर्देशों के मुताबिक, 2018 के अंत तक आपको अपने मेगस्ट्रिप डेबिट कार्ड को ईएमवी चिप डेबिट कार्ड से बदलने की जरूरत है, इसके लिए आपको कोई भी शुल्क नहीं देना होगा। जून अंत तक एसबीआई ने 28.9 करोड़ एटीएम सह डेबिट कार्ड जारी किये हैं, जिसमें से अधिकतर चिप आधारित कार्ड हैं।

कर्मचारियों की इन मांगों पर हुई कैबिनेट में चर्चा, जल्द मिलेगी अच्छी ख़बर

आपको बता दें कि ईएमवी चिप कार्ड जाली कार्ड बनाकर होने वाली धोखाधड़ी से बचाता है। ईएमपीवी कार्ड और पिन सुविधा ग्राहकों को कार्ड खो जाने और चोरी से जुड़ी धोखाधड़ी और जाली कार्ड बनाकर धोखाधड़ी से रक्षा करता है।

काम की बात- अपने फोन में Save कर लें ये नंबर, एक कॉल पर मिलेगी हर मदद

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

3 बड़े बैंक बंद करने वाले हैं अपनी 70 ब्रांच, इनमें कहीं आपका खाता तो नहीं !

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे