स्टिंग सीडी केस | हरीश रावत के समर्थन में दिल्ली में जुटे कांग्रेसी

  1. Home
  2. Country

स्टिंग सीडी केस | हरीश रावत के समर्थन में दिल्ली में जुटे कांग्रेसी

कथित स्टिंग मामले में मुख्यमंत्री हरीश रावत से आझ सीबीआई की पूछताछ को लेकर बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने दिल्ली में डेरा डाल लिया है। पार्टी के विधायकों के साथ ही पदाधिकारी और सैंकड़ों कार्यकर्ता सोमवार रात को ही दिल्ली पहुंच गए थे। सभी नेता और कार्यकर्तओं ने हरीश रावत के दिल्ली स्थित नौ तीन


कथित स्टिंग मामले में मुख्यमंत्री हरीश रावत से आझ सीबीआई की पूछताछ को लेकर बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने दिल्ली में डेरा डाल लिया है। पार्टी के विधायकों के साथ ही पदाधिकारी और सैंकड़ों कार्यकर्ता सोमवार रात को ही दिल्ली पहुंच गए थे। सभी नेता और कार्यकर्तओं ने हरीश रावत के दिल्ली स्थित नौ तीन मूर्ति लेन पर डेरा डाल दिया है। (पढ़ें- कथित स्टिंग मामला |CM हरीश रावत से CBI आज करेगी पूछताछ)

हिरासत में लेने का डर | दरअसल कांग्रेसियों को डर है कि अगर पूछताछ के दौरान सीबीआई हरीश रावत को हिरासत में ले सकती है। ऐसे हरीश रावत के समर्थन में कांग्रेसी दिल्ली में ही आगे की रणनीति तय करेंगे। (पढ़ें- CBI का दुरुपयोग कर रहा है केंद्र, मैंने कोई अपराध नहीं किया: हरीश रावत)

पार्टी हरीश रावत के साथ | वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय का कहना है कि विधायकों, पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को दिल्ली पहुंचने के लिए कोई निर्देश नहीं जारी किया गया है। नैतिकता के चलते पार्टी पदाधिकारी दिल्ली पहुंचे हैं। उनका दावा है कि पार्टी पूरी मजबूती के साथ मुख्यमंत्री के साथ खड़ी है।

विधायकों की खरीद-फरोख्त का है आऱोप | गौरतलब है कि उत्तराखंड में सियासी संकट के दौरान पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत ने 26 मार्च को दिल्ली में स्टिंग की सीडी जारी की थी। इसमें हरीश रावत को विधायकों की खरीद फरोख्त करते हुए दिखाया गया था। जिसके बाद राष्ट्रपति शासन के दौरान 2 अप्रैल को राज्यपाल की ओर से इस मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश की गई थी।

कोर्ट से नहीं मिली राहत | हालांकि सीबीआई जांच की अधिसूचना को हरीश रावत कैबिनेट ने वापस ले लिया था लेकिन सीबीआई ने इसे नहीं माना। हरीश रावत ने इसके खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाया तो कोर्ट ने भी रावत को सीबीआई जांच में सहयोग करन को कहा है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे