कोरोना महामारी को उत्तराखंड के लिए बताया अवसर, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने गिनाए ये 8 मौके

  1. Home
  2. Dehradun

कोरोना महामारी को उत्तराखंड के लिए बताया अवसर, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने गिनाए ये 8 मौके

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को बतायाकि दिल्ली से वापस उत्तराखंड आने के लिए 40000 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुए हैं। डेढ़ लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन देश के अन्य स्थानों से हुए हैं। चूंकि संसाधन सीमित हैं इसलिए हमारी कोशिश ये है कि हम हर किसी को न सिर्फ सुरक्षित उनके घर


कोरोना महामारी को उत्तराखंड के लिए बताया अवसर, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने गिनाए ये 8 मौके

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को बतायाकि दिल्ली से वापस उत्तराखंड आने के लिए 40000 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुए हैं। डेढ़ लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन देश के अन्य स्थानों से हुए हैं। चूंकि संसाधन सीमित हैं इसलिए हमारी कोशिश ये है कि हम हर किसी को न सिर्फ सुरक्षित उनके घर पहुंचाएं बल्कि कोरोना संक्रमण से भी सभी को बचाए रखें।

कहा कि 12 मई तक सरकार लगभग 51 हजार लोगों को उनके घर सुरक्षित पहुंचा चुकी है; इसके अलावा लगभग 52 हजार लोगों को राज्य में एक स्थान से दूसरे स्थान तक भेजा गया है। हमारी सरकार ने 9000 से अधिक लोगों को प्रदेश से बाहर भेजने में भी मदद की है।

सरकार की कोशिश ये है कि दूरस्थ क्षेत्रों में फंसे हुए लोगों को निकाला जाए। दिल्ली से भी लोगों को वापस ला रहे हैं लेकिन इतनी बड़ी संख्या को घर पहुंचाने के लिए रेलवे ही हमारा एकमात्र विकल्प है- एक ट्रेन के बदले में हमें 40-50 बसों की ज़रुरत पड़ेगी-रेलवे के साथ भी हम संपर्क में हैं। दिल्ली से ट्रेन की दूरी 400 किमी से कम है और कम दूरी के ट्रेन चलनी शुरू नहीं हुई हैं, इसलिए इसमें समय लग रहा है। ये समझना ज़रूरी है कि इस महामारी से पूरे देश पर व्यापक प्रभाव पड़ा है और रेलवे को पूरे देश की ज़रुरत पूरी करनी है; फिर भी रेलवे मंत्री ने हमें भरोसा दिया है।

इस तरह जल्द कोरोना मुक्त होगा अपना उत्तराखंड, मुख्यमंत्री ने समझाया कैसे ?

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं प्रदेश के अपने सभी बंधुओं से अपील करता हूँ कि आपने अभी तक इतना संयम रखा है, थोड़ा सा धैर्य और रखें। हमारी सरकार सभी को वापस लाएगी और प्रदेश को कोरोना संक्रमण से भी बचाए रखने के सभी ज़रूरी प्रयास लगातार करती रहेगी।

मुख्यमंत्री ने बताया कि हमारी सरकार कोरोना महामारी को एक अवसर के रूप में देख रही है:

  • अवसर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को सुढृढ़ करने का
  • अवसर प्रदेश के खाली हुए गांवों को दुबारा अपने लोगों से बसाने का
  • अवसर प्रदेश की आर्थिकी को बदलने का
  • अवसर पहाड़ की जवानी को प्रदेश के विकास से जोड़ने का
  • अवसर नकारात्मकता को जड़ से उखाड़ फेंकने का
  • अवसर देवभूमि को विकास भूमि बनाने का जिससे किसी को प्रदेश छोड़ने पर बाध्य न होना पड़े
  • अवसर प्रदेश की कार्य संस्कृति बदलने का
  • और PM मोदी जी के कल के सम्बोधन के अनुरूप देश और प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने का !

आप सभी ने संयम और धैर्य का एक सर्वोत्तम उदाहरण सामने रखा है और मैं प्रदेश सरकार का मुखिया होने के नाते आप सभी का पुनः धन्यवाद करना चाहूंगा। आप सभी से करबद्ध निवेदन है कि इन 8 अवसरों को हासिल करने में आप सभी अपना योगदान दें, सहयोग दें और उत्तराखंड को एक समृद्ध प्रदेश बनाने में मदद करें।

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                        

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

Instagram-https://www.instagram.com/postuttarakhand/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे