बाड़ाहोती पर हरीश रावत ने त्रिवेंद्र को घेरा, बयान पर जताई आपत्ति

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Chamoli

बाड़ाहोती पर हरीश रावत ने त्रिवेंद्र को घेरा, बयान पर जताई आपत्ति

देहरादून/चमोली [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उत्तराखंड के चमोली जिले के बाडाहोती में चीनी घुसपैठ पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत क बयन पर उन्हें घेरा है। दरअसल त्रिवेंद्र सिहं रावत ने बाड़ाहोती को विवादित क्षेत्र कहा था, जिस पर ही हरीश रावत ने उन पर निशाना साधते हुए उन्हें अपना बयान सुधारने की


देहरादून/चमोली [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो]  पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उत्तराखंड के चमोली जिले के बाडाहोती में चीनी घुसपैठ पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत क  बयन पर उन्हें घेरा है।

दरअसल त्रिवेंद्र सिहं रावत ने बाड़ाहोती को विवादित क्षेत्र कहा था, जिस पर ही हरीश रावत ने उन पर निशाना साधते हुए उन्हें अपना बयान सुधारने की नसीहत दी है।

पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री जी बाड़ाहोती को लेकर आपने ये क्या कह डाला। चीन और भारत के मध्य इस मामले में एक समझौता है कि जो होती नदी है, जो धारा है, उसके दूसरी तरफ कुछ दूरी तक चीन नहीं आयेगा और भारतीय सीमा की तरफ होती नदी से कुछ दूरी तक भारतीय सैनिक गस्त के लिए नहीं आयेंगे।

भारत की तरफ से कुछ जाते भी है तो सिविलियन जाते है आंकलन करने के लिये स्थितियों का। लेकिन चीन द्वारा इधर एक किलोमीटर क्षेत्र के अंदर घुस आना गंभीर मामला है। आपका जो बयान है मैं समझता हूं उसको सुधारने की आवश्यकता है। चीन सीमा की अस्वस्थता का बार-बार मैकमोहन रेखा को लेकर के रोना रोते रहता है, लेकिन इस तनातनी के बीच रास्ता निकला है। उसमें बाड़ाहोती के विषय में भी दोनों के बीच में एक स्पष्ट अंडरस्टैंडिंग है।

उत्तराखंड में चीन ने दिखाई दादागिरी, भारतीय सीमा में घुसी चीनी सेना

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते है(

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे