सवर्णों को आरक्षण | हरीश रावत बोले- बहुत देर कर दी मेहरबां आते-आते, ये सरकार बचने वाली नहीं है

  1. Home
  2. Dehradun

सवर्णों को आरक्षण | हरीश रावत बोले- बहुत देर कर दी मेहरबां आते-आते, ये सरकार बचने वाली नहीं है

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मोदी सरकार ने सवर्णों को आरक्षण का ऐलान बड़ा दांव चल दिया है। साल 2019 की पहली कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला लेते हुए मोदी सरकार पिछड़े सवर्णों के लिए 10 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था करने जा रही है, इसके लिए संविधान में संशोधन की तैयारी कर ली


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मोदी सरकार ने सवर्णों को आरक्षण का ऐलान बड़ा दांव चल दिया है।

साल 2019 की पहली कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला लेते हुए मोदी सरकार पिछड़े सवर्णों के लिए 10 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था करने जा रही है, इसके लिए संविधान में संशोधन की तैयारी कर ली गई है।

मोदी सरकार में मंत्री शिवप्रताप शुक्ला का कहना है कि इस तरीके का फैसला सिर्फ 56 इंच सीने वाला व्यक्ति ही ले सकता है, ये एक ऐतिहासिक फैसला है। तो वहीं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना है कि बहुत देर कर दी मेहरबां आते-आते, उन्होंने कहा कि ये फैसला चुनाव को देखते हुए किया गया है।

पूर्व सीएम हरीश रावत ने तंज कसते हुए आगे कहा कि अब वो चाहे जो भी जुमला दे लें लेकिन ये सरकार बचने वाली नहीं हैं।

जानिए किसे मिलेगा 10% सवर्ण आरक्षण का फायदा, ये है कैटेगरी

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे