“हरीश रावत ने उत्तराखंड की नदियां खोदी, हमने उनकी जड़ें खोद दी”

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

“हरीश रावत ने उत्तराखंड की नदियां खोदी, हमने उनकी जड़ें खोद दी”

कांग्रेस से बगावत के बाद उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन के सूत्रधारों में से एक पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने एक बार फिर से हरीश रावत पर जमकर निशाना साधा है। हरिद्वार पहुंचे बहुगुणा ने रावत पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन के लिए हरीश रावत हमें और भाजपा को कोस


“हरीश रावत ने उत्तराखंड की नदियां खोदी, हमने उनकी जड़ें खोद दी”

“हरीश रावत ने उत्तराखंड की नदियां खोदी, हमने उनकी जड़ें खोद दी”कांग्रेस से बगावत के बाद उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन के सूत्रधारों में से एक पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने एक बार फिर से हरीश रावत पर जमकर निशाना साधा है। हरिद्वार पहुंचे बहुगुणा ने रावत पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन के लिए हरीश रावत हमें और भाजपा को कोस रहे हैं लेकिन इसके लिए असल में वे खुद जिम्मेदार हैं। बहुगुणा ने कहा कि हरीश रावत ने उत्तराखंड की नदियां खोदी और हमने उनकी जड़ें खोद दी। बहुगुणा ने कहा कि अगर हरीश रावत मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ देते तो उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन नहीं लगता। उन्होंने कहा कि प्रदेश में खनन से जो राजस्व आज सरकारी खजाने में आ रहा है वो दो साल पहले क्यों नहीं मिल रहा था। (पढ़़ें- अपने पापों का प्रायश्चित करने हरिद्वार आए थे अमित शाह: हरीश रावत)

बहुगुणा ने हरीश रावत पर आरोप लगेते हुए कहा कि उनके समय की घोषणाओं पर हरीश रावत ने ना केवल रोक लगा दी, बल्कि उनके नाम के शिला पट्ट तक हटा दिए गए। प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन हुआ था सत्ता परिवर्तन नहीं। (पढ़ें-‘उत्तराखंड बचाओ यात्रा’ नहीं ‘पश्चाताप यात्रा’ निकाले BJP : हरीश रावत) (पढ़ें-सियासी संकट के बाद पहली बार राहुल से मिले हरीश रावत)

विजय बहुगुणा ने कहा कि आगे मैं जो भी कदम उठाऊंगा राज्य के हित में उठाऊंगा। उन्होंने कहा कि मैं हरिद्वार शंकराचार्य जी का आशीर्वाद लेने आया था। (पढ़ें-‘लोकतंत्र बचाओ यात्रा’ को मिल रहे जनसमर्थन से बौखलाई BJP: कांग्रेस) (पढ़ें-“हरीश रावत ने हैक किया सूचना विभाग का ट्विटर और फेसबुक एकाउंट”)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे