सियासी संकट के बाद पहली बार राहुल से मिले हरीश रावत

  1. Home
  2. Country

सियासी संकट के बाद पहली बार राहुल से मिले हरीश रावत

उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने बुधवार को दिल्ली में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। हरीश रावत ने राहुल गांधी को उत्तराखंड के सियासी हालात की जानकारी दी।जानकारी के अनुसार कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने हरीश रावत को कांग्रेस कार्यकर्ताओं से संपर्क बनाए रखने के निर्देश दिए। साथ ही भरोसा दिलाया कि


उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने बुधवार को दिल्ली में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। हरीश रावत ने राहुल गांधी को उत्तराखंड के सियासी हालात की जानकारी दी।जानकारी के अनुसार कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने हरीश रावत को कांग्रेस कार्यकर्ताओं से संपर्क बनाए रखने के निर्देश दिए।  साथ ही भरोसा दिलाया कि कांग्रेस पार्टी उनके साथ पूरी तरह खड़ी है।

इससे पहले उत्तराखंड में कांग्रेस विधायकों की बगावत के बाद हरीश रावत दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात करने आने वाले थे लेकिन खबर आई थी कि राहुल ने उन्हें उत्तराखंड में रहकर ही हालात से निपटने को कहा था। उत्तराखंड में सियासी संकट के बाद हरीश रावत की राहुल गांधी से ये पहली मुलाकात हुई है। गौरतलब है कि उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन का मुद्दा नैनीताल हाईकोर्ट में लंबित है और इस पर 18 अप्रैल को सुनवाई होनी है। (पढ़ें-‘लोकतंत्र बचाओ यात्रा’ को मिल रहे जनसमर्थन से बौखलाई BJP: कांग्रेस) (पढ़ें-“हरीश रावत ने हैक किया सूचना विभाग का ट्विटर और फेसबुक एकाउंट”) (पढ़ें-हरीश रावत की संपत्ति की जांच के लिए कांग्रेस तैयार)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे