हरीश रावत की संपत्ति की जांच के लिए कांग्रेस तैयार

  1. Home
  2. Dehradun

हरीश रावत की संपत्ति की जांच के लिए कांग्रेस तैयार

भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए तो कांग्रेस ने बीजेपी के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा है कि हरीश रावत की किसी भी संपत्ति की जांच के लिए कांग्रेस पार्टी तैयार है। रविवार को देहरादून में मीडिया से मुखातिब होते हुए प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री प्रीतम सिंह और


हरीश रावत की संपत्ति की जांच के लिए कांग्रेस तैयार

हरीश रावत की संपत्ति की जांच के लिए कांग्रेस तैयारभाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए तो कांग्रेस ने बीजेपी के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा है कि हरीश रावत की किसी भी संपत्ति की जांच के लिए कांग्रेस पार्टी तैयार है। रविवार को देहरादून में मीडिया से मुखातिब होते हुए प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री प्रीतम सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के मीडिया सलाहकार सुरेंद्र कुमार ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की किसी भी संपत्ति की जांच के लिए पार्टी तैयार है। उन्होंने कहा कि जांच आयोग में कम से कम एक व्यक्ति न्यायिक क्षेत्र से होना चाहिए। मामले में स्वतंत्र निष्पक्ष आयोग गठित करने के लिए नैनीताल उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से मांग की जानी चाहिए। सुरेन्द्र सिंह ने तो यहां तक कहा कि 2007 से लेकर अब तक के उत्तराखंड के जो मुख्यमंत्री रहे, उन सबकी संपत्ति की जांच होनी चाहिए। कांग्रेस ने साथ ही कांग्रेस ने बजट सत्र के दौरान लाए गए बेनामी संपत्ति का अध्यादेश राज्यपाल से जारी करने की भी मांग की है।  (पढ़ें-‘लोकतंत्र बचाओ’ यात्रा के जवाब में BJP निकालेगी ‘उत्तराखंड बचाओ’ यात्रा)

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के कथित स्टिंग की टाइमिंग पर सवाल उठाते हुए भाजपा से पूछा- क्या भाजपा ने हरीश रावत का स्टिंग करवाया था ? (पढ़ें-“गंगा आरती छोड़ें, गंगा में डुबकी लगाएं अजय भट्ट”)

गौरतलब है कि उत्तराखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने हरीश रावत और उनके मंत्रियों पर सरकार में रहते हुए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी। (पढ़ें-(पढ़ें-लोकतंत्र की हत्या करने वाले चला रहे हैं लोकतंत्र बचाओ अभियान: BJP)) इस मामले पर बाद में कांग्रेस के बागी नेता व पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत ने भी भाजपा के आरोपों को सही ठहराते हुए जांच की मांग का समर्थन किया था। (पढ़ें-हरक ने मिलाए BJP के सुर में सुर, कहा- हरीश और मंत्रियों की संपत्ति की हो जांच)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे