सुहागरात के अगले दिन दूल्हे की मौत से मचा हडकंप, शादी में शामिल 15 लोग कोरोना पॉजिटिव

  1. Home
  2. Country

सुहागरात के अगले दिन दूल्हे की मौत से मचा हडकंप, शादी में शामिल 15 लोग कोरोना पॉजिटिव

पटना (उत्तराखंड पोस्ट) भारत में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। सुहागरात के अगले दिन दूल्हे की मौत हो गयी। गांव के लोग दूल्हे की मौत का कारण भी कोरोना बता रहे हैं, लेकिन आधिकारिक तौर पर इसकी कोई पुष्टि नहीं कर रहा है। बड़ी राहत | उत्तराखंड में प्राइवेट स्कूल नहीं बढ़ा सकेंगे


सुहागरात के अगले दिन दूल्हे की मौत से मचा हडकंप, शादी में शामिल 15 लोग कोरोना पॉजिटिव

पटना (उत्तराखंड पोस्ट) भारत में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। सुहागरात के अगले दिन दूल्हे की मौत हो गयी। गांव के लोग दूल्हे की मौत का कारण भी कोरोना बता रहे हैं, लेकिन आधिकारिक तौर पर इसकी कोई पुष्टि नहीं कर रहा है।

बड़ी राहत | उत्तराखंड में प्राइवेट स्कूल नहीं बढ़ा सकेंगे कोई भी शुल्क, आदेश जारी

जानकारी के मुताबिक मामला पटना के पालीगंज इलाके का है। यहां शादी में शामिल हुए 15 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। इसके अलावा जिस शादी से सभी कोरोना से ग्रसित हुए हैं, उस दूल्हे की मौत शादी के दो दिनों के बाद यानी की सुहागरात के अगले दिन 17 जून को ही इलाज के दौरान हो गई थी।

पुलवामा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया, एक CRPF जवान शहीद

घटना के बाद प्रशाशन अलर्ट मोड में आया और उस शादी से संबंधित जितने भी इलाके के लोग थे सभी लगभग 125 लोगों का सैम्पल जांच के लिए भेजा गया था। साथ ही सभी मुहल्लों को सील कर दिया गया था, जहां से सैम्पल लिये गये थे। फिलहाल जिला प्रशासन ने सभी पॉजिटिव मरीजों को इलाज कर लिए मसौढ़ी स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया है।

टिकटॉक स्टार ने चाकू मारकर कर दी 19 साल की लड़की की हत्या, हैरान कर देगी वजह

जानकारी के मुताबिक डीहपाली गांव निवासी एक युवक की विगत 15 जून को शादी हुई थी। बताया जाता है कि युवक दिल्ली से हाल में ही आया था। जब वो घर आया उस समय बिहार में क्वारेंटाइन सेंटर्स बन्द हो चुके थे, जिसके बाद उसे होम क्वारेंटाइन कर दिया गया था। शादी के दूसरे दिन यानी 17 जून को पेट दर्द की शिकायत के बाद उसे निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया, जिसके बाद उसे पटना भेज दिया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी।

सिंगर नेहा कक्कड़ ने सोशल मीडिया को कहा अलविदा, लिखी ये इमोशनल पोस्ट

इसके बाद मृतक के स्वजनों सहित कोरोना संक्रमण की जांच के लिए करीब 125 लोगों का सैम्पल लिया गया। सैम्पल जांच के बाद 15 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गये। एक साथ इतनी संख्या में कोरोना मरीज मिलने के इलाके में दहशत का माहौल है।

उत्तराखंड | चार दिन सतर्क रहें, इन जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट

उत्तराखंड के रोचक वीडियो के लिए हमारे Youtube चैनल को SUBSCRIBE जरुर करें–   http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                        

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

Instagram-https://www.instagram.com/postuttarakhand/

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे