हरीश रावत की CBI जांच में होगा होगा, ‘दूध का दूध, पानी का पानी’: तीरथ

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Pauri-Garhwal

हरीश रावत की CBI जांच में होगा होगा, ‘दूध का दूध, पानी का पानी’: तीरथ

उत्तराखंड भाजपा के पूर्व अध्यक्ष तीरथ सिंह रावत ने उत्तराखंड में फ्लोर टेस्ट के फैसले का स्वागत करते हुए दावा किया कि फ्लोर टेस्ट में भाजपा के पास पूरा बहुमत है। पौड़ी में मीडिया से मुखातिब होते हुए तीरथ ने कहा कि भाजपा पहले भी सरकार बनाने के लिए तैयार थी और आज भी तैयार


उत्तराखंड भाजपा के पूर्व अध्यक्ष तीरथ सिंह रावत ने उत्तराखंड में फ्लोर टेस्ट के फैसले का स्वागत करते हुए दावा किया कि फ्लोर टेस्ट में भाजपा के पास पूरा बहुमत है। पौड़ी में मीडिया से मुखातिब होते हुए तीरथ ने कहा कि भाजपा पहले भी सरकार बनाने के लिए तैयार थी और आज भी तैयार बैठी हुई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सच्चाई लोगों के सामने आ गई है, जिस कारण अब भाजपा प्रदेश में अपनी सरकार बनाएगी।  (पढ़ें – हरीश रावत ने किया बहुमत का दावा, कहा- 10 मई को जीतेंगे विश्वास मत)

भाजपा ने हरीश रावत पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस हर तरफ से घिर गई हैं क्योंकि ना तो उसके पास सरकार बनाने के लिए बहुमत है और न ही अब प्रदेश की जनता उसके साथ हैं। (पढ़ें – क्या है गणित ? हरीश रावत बहुमत साबित कर पाएंगे या नहीं !)

तीरथ ने पूर्व हरीश रावत पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश कांग्रेस ने भ्रष्टाचार के अलावा और कुछ और काम नहीं किया है, जिसमें सभी मामलों पर सीबीआई जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हरीश रावत खुद भ्रष्ट थे, जिनके खिलाफ अब सीबीआई जांच बैठ चुकी है। तीरथ ने कहा कि सीबीआई जांच के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। (पढ़ें-“कांग्रेस विधायक अंतरात्मा की आवाज पर करेंगे फ्लोर टेस्ट में मतदान”)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे