“हरिद्वार में सामाजिक सौहार्द खराब करना चाहते हैं कुछ लोग”

  1. Home
  2. Dehradun

“हरिद्वार में सामाजिक सौहार्द खराब करना चाहते हैं कुछ लोग”

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रुड़की में सांप्रदायिक हिंसा के बाद लोगों से शांति और सामाजिक सौहार्द को बनाए रखने की अपील की है तो मुख्यमंत्री के प्रवक्ता/मीडिया सलाहकार सुरेन्द्र कुमार ने कुछ लोगों पर जानबूझकर हरिद्वार के लंढौर में सामाजिक सौहार्द को खराब करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग अपने व्यक्तिगत


मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रुड़की में सांप्रदायिक हिंसा के बाद लोगों से शांति और सामाजिक सौहार्द को बनाए रखने की अपील की है तो मुख्यमंत्री के प्रवक्ता/मीडिया सलाहकार सुरेन्द्र कुमार ने कुछ लोगों पर जानबूझकर हरिद्वार के लंढौर में सामाजिक सौहार्द को खराब करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग अपने व्यक्तिगत एवं राजनीतिक हित साधने के लिए सामाजिक सौहार्द को खराब करना चाहते है। (पढ़ें-रुड़की में हिंसा पर CM ने की सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील)

उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के विरूद्ध कानून अपना काम करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि हरिद्वार की जनता ऐसे लोगों के मंसूबे पूरे नही होने देगी। कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन ऐसे लोगों पर कड़ी नजर बनाए रखे हुए है। उन्होंने लोगों से कानून को अपने हाथ में न लेने का आग्रह भी किया है।  (पूरा पढ़ें-धार्मिक पुस्तक के कथित अपमान पर बवाल, पूर्व विधायक के वाहन फूंके)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे