मुसीबत बनी बारिश | नदी में बही लोगों से भरी कार, एक की मौत
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड में बारिश ने विकराल रूप ले लिया, मौसम विभाग की चेतावनी के बाद एक बार फिर से उत्तराखंड में भारी बारिश हुई जिसमें एक युवक की मौत होने की सूचना मिली है। जानकारी के मुताबिक कोटद्वार में युवक अपने दोस्तों संग नदी में नहा रहा था, बारिश बढ़ने के चलते नदी का
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड में बारिश ने विकराल रूप ले लिया, मौसम विभाग की चेतावनी के बाद एक बार फिर से उत्तराखंड में भारी बारिश हुई जिसमें एक युवक की मौत होने की सूचना मिली है।
जानकारी के मुताबिक कोटद्वार में युवक अपने दोस्तों संग नदी में नहा रहा था, बारिश बढ़ने के चलते नदी का जलस्तर बढ़ गया और युवक की डूबने से मौत हो गई। एक और साथी युवक भी नदी में नहा रहा था, वह किसी तरह जान बचा के नदी से बाहर निकला।
वहीं हरिद्वार के गंगनगर में मूसलाधार बारिश होने से आये उफान से शहर में जलभराव का संकट गहरा गया। बारिश के चलते खड़खड़ी श्मशान घाट के बाहर खड़ी एक गाड़ी भी बह गई। बताया गया कि कुछ लोग एक व्यक्ति का शव अंतिम संस्कार के लिए लेकर आए थे। इसी बीच बारिश आ गई जिससे उनका वाहन बह गया और काफी दूर तक गंगा में बहता हुआ चला गया। बाद में वाहन गंगा में फंस गया जिसे पानी कम होने पर निकाला गया।
(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)
अविश्वास प्रस्ताव पर मोदी का विपक्ष को तीखा जवाब, सुनिए पूरी स्पीच
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे