लोकसभा में गिरा मोदी सरकार के ख़िलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव

  1. Home
  2. Country

लोकसभा में गिरा मोदी सरकार के ख़िलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) संसद में मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव गिर गया है। अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में सदन मे उपस्थित 451 सदस्यों में से सिर्फ 126 लोगों ने वोट किया वोट पड़े। वहीं अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ 325 लोगों ने वोट किया। जिसके बाद स्पीकर सुमित्रा महाजन ने ऐलान किया की


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) संसद में मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव गिर गया है। अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में सदन मे उपस्थित 451 सदस्यों में से सिर्फ 126 लोगों ने वोट किया वोट पड़े।

वहीं अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ 325 लोगों ने वोट किया। जिसके बाद स्पीकर सुमित्रा महाजन ने ऐलान किया की सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव निगेटिव रहा।

इससे पहले चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष को तीखा जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा।

मोदी ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से देश को जानने को मिला है कि देश में किस प्रकार विकास के खिलाफ माहौल बनाया जा रहा है और नाकारात्मक राजनीति ने कुछ लोगों को घेर करके रखा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बार-बार देश को छला है, देश पर बार-बार अस्थिरता थोपी है।

मोदी ने कहा कि भारत ने अपने साथ ही पूरी दुनिया के आर्थिक विकास को गति दी है। हमारी सरकार ने गरीबों के लिए बैंक खाते खोले हैं। इससे पहले, गरीबों के लिए बैंकों के दरवाजे कभी नहीं खोले गए। मोदी की पूरी स्पीच सुनने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-

अविश्वास प्रस्ताव पर मोदी का विपक्ष को तीखा जवाब, सुनिए पूरी स्पीच

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

अविश्वास प्रस्ताव | पहले खूब आरोप लगाए फिर मोदी से गले मिले राहुल गांधी

प्रधानमंत्री मोदी को गले लगाने के बाद राहुल गांधी ने मारी आंख

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे