इस IAS अफसर ने इस्तीफे के बाद थामा भाजपा का दामन, इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव

  1. Home
  2. Country

इस IAS अफसर ने इस्तीफे के बाद थामा भाजपा का दामन, इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के जिलाधिकारी आईएएस ओपी चौधरी ने कुछ दिन पहले अपने पद से इस्तीफा दिया था, जिसके बाद मंगलवार को उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली मुख्यालय में उन्हें रमन सिंह की मौजूदगी में पार्टी सदस्य के तौर पर शपथ दिलाई।


इस IAS अफसर ने इस्तीफे के बाद थामा भाजपा का दामन, इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के जिलाधिकारी आईएएस ओपी चौधरी ने कुछ दिन पहले अपने पद से इस्तीफा दिया था, जिसके बाद मंगलवार को उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया।

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली मुख्यालय में उन्हें रमन सिंह की मौजूदगी में पार्टी सदस्य के तौर पर शपथ दिलाई।

चौधरी को राज्य के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में शिक्षा में बदलाव लाने का श्रेय दिया जाता है। उनके भाजपा के टिकट से रायगढ़ जिले के प्रतिष्ठित खारसिया सीट से आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं।

चौधरी के यहां से चुनाव लड़ने से कांग्रेस के वोट बैंक में सेंध लग सकती है। चौधरी पिछले छह महीनों से रायगढ़ और खरसिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। जिससे कयास लगाया जा रहा था कि वह यहां से चुनाव लड़ सकते हैं।

इन लोगों को नहीं मिलेगा आयुष्मान भारत योजना का लाभ, ऐेसे चेक करें अपना नाम

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

अगर आपके पास हैं 500-1000 के पुराने नोट तो सरकार ने दी यह सहूलियत

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे