पौड़ी सीट पर कांग्रेस के इस उम्मीदवार से होगा तीरथ का मुकाबला ! नाक का है सवाल

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Pauri-Garhwal

पौड़ी सीट पर कांग्रेस के इस उम्मीदवार से होगा तीरथ का मुकाबला ! नाक का है सवाल

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के लिए टिकटों का इंतजार कर रहे बीजेपी नेताओं को इंतजार आखिर खत्म हो गया है। बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पहली सूची में उत्तराखंड की सीटों पर भी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। बीजेपी ने अल्मोड़ा से अजय टम्टा, ऊधम सिंह नगर


पौड़ी सीट पर कांग्रेस के इस उम्मीदवार से होगा तीरथ का मुकाबला ! नाक का है सवाल

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के लिए टिकटों का इंतजार कर रहे बीजेपी नेताओं को इंतजार आखिर खत्म हो गया है। बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पहली सूची में उत्तराखंड की सीटों पर भी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है।

बीजेपी ने अल्मोड़ा से अजय टम्टा, ऊधम सिंह नगर से अजय भट्ट, हरिद्वार से रमेश पोखरियाल निशंक को तो टिहरी से माला राज्य लक्ष्मी शाह को टिकट दिया है। वहीं पौड़ी-गढ़वाल सीट से तीरथ सिंह रावत को टिकट दिया है, आपको बता दें कि इस सीट से मौजूदा सांसद खंडूरी चुनाव लड़ने से पहले ही इंकार कर चुके हैं। नीचे देखिए लिस्ट-

पौड़ी सीट पर कांग्रेस के इस उम्मीदवार से होगा तीरथ का मुकाबला ! नाक का है सवाल

पौड़ी सीट बाीजेपी की नाक का सवाल | उत्तराखंड में इस बार सबसे रोचक मुकाबला पौड़ी संसदीय सीट पर देखने को मिलेगा। इस सीट से मौजूदा सांसद बीसी खंडूरी के चुनाव लड़ने से इंकार करने के बाद बीजेपी ने तीरथ सिंह रावत को टिकट दिया है। तीरथ सिंह रावत खंडूरी के खास माने जाते हैं। वहीं कांग्रेस इस सीट से हाल ही में पार्टी में शामिल हुए बीसी खंडूरी के बेेटे मनीष खंडूरी को टिकट दे सकती है, इसकी प्रबल संबावना है। ऐसे में ये सीट बीजेपी के नाम का सवाल जरुर बनेगी। खंडूरी कह भी चुके हैं कि अगर पार्टी कहेगी तो वे अपने बेटे के खिलाफ भी चुनाव प्रचार करने से पीछे नहीं हटेंगे। ऐसे में अगल मनीष खंडूरी को कांग्रेस अपना उम्मीदवार बनाती है तो सबकी निगाहें इसी सीट पर होंगी और कोई भी पार्टी इस सीट को हारना नहीं चाहेगी।

हमारा youtube  चैनल Subscribe करें- http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

लिस्ट जारी होने से पहले हरीश रावत ने किया बड़ा खुलासा, बताया- कहां से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव ?

हमें ट्विटर पर फॉलो करें –https://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे