48 मौतों का जिम्मेदार कौन ? घायल यात्री ने बताई हादसे की वजह

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Pauri-Garhwal

48 मौतों का जिम्मेदार कौन ? घायल यात्री ने बताई हादसे की वजह

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड के पौड़ी जिले के धूमाकोट में हुई द्र्दनाक हादसे में 48 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में बस में सवार 12 लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं। ये हादसा सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर हुआ, जब बस पौड़ी-धूमाकोट नैनीडांडा इलाके में पिपली-भौन मोटर मार्ग पर खाई में जा


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड के पौड़ी जिले के धूमाकोट में हुई द्र्दनाक हादसे में 48 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में बस में सवार 12 लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं। ये हादसा सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर हुआ, जब बस पौड़ी-धूमाकोट नैनीडांडा इलाके में पिपली-भौन मोटर मार्ग पर खाई में जा गिरी। यह बस 60 यात्रियों को लेकर भौन से रामनगर जा रही थी।

इस हादसे में जीवित बचे एक शख्स शीशपाल सिंह ने हादसे की वजह बताते हुए कहा कि पुल पार करते समय गड्ढे से बचते वक्त बस अनियंत्रित हो गई और खाई में जा गिरी। शीशपाल ने बताया कि इसके बाद उन्हें कुछ याद नहीं है।

रविवार सुबह हुए इस दर्दनाक हादसे ने पूरे देश को हिला कर रख दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने भी हादसे पर गहरा दुख जताया है। वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने भी हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता देने की घोषणा की है।

इस दिल को दहला देने वाले हादसे में 48 लोगों ने अपनी जान गंवाई तो 12 जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं। सरकार ने मुआवजे की घोषणा भी कर दी है लेकिन क्या ये काफी है।

सवाल ये है कि इस हादसे का जिम्मेदार आखिर कौन है। बस में क्षमता से अधिक यात्री बैठाने वाले लापरवाह बस चालक और परिचालक या फिर इन बसों को चलने की खुली छूट देने वाले परिवहन विभाग औऱ पुलिस के अधिकारी ?

कुछ दिनों में इस दुर्घटना को शायद हर कोई भूल जाएगा लेेकिन सोचिए जिन लोगों ने अपनों को इस हादसे में खोया है, किसी ने अपने माता-पिता, किसी ने अपना पति और भाई, किसे ने अपने बच्चों को क्या वे भूल पाएंगे ? क्या उसकी भरपाई कभी हो पाएगी ?

इसका जवाब शायद किसी सरकार के पास नहीं होगा लेकिन इस हादसे से सबक लेकर हम इतना तो सुनिश्चित कर सकते हैं कि भविष्य में ऐसे हादसे न हों, इसके लिए ठोस कदम उठाएं जाएं। उम्मीद करते हैं कि खुद घटनास्थल पर पहुंचकर हादसे का जायजा लेने वाले सरकार के मुखिया इस पर आज, अभी, इसी वक्त से आगे बढ़ेंगे।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलोभी कर सकते हैं)

वीडियो में देखें पौड़ी बस हादसे का खौफनाक मंजर

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे