जब पहाड़ से गिरने लगे पत्थर, DM और SP को भागकर बचानी पड़ी जान

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Uttarkashi

जब पहाड़ से गिरने लगे पत्थर, DM और SP को भागकर बचानी पड़ी जान

यमुनोत्री (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) यमुनोत्री धाम में बादल फटने से हुए नुकसान का जायजा लेकर लौट रहे उत्तरकाशी जिले के जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान और एसपी ददन पाल कुछ देर तक फंसे रहे। जागरण की खबर के अनुसार इस दौरान डीएम और एसपी ने निकलने की कोशिश की तो उसी दौरान पहाड़ी से पत्थर गिरने लगे। किसी


यमुनोत्री (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) यमुनोत्री धाम में बादल फटने से हुए नुकसान का जायजा लेकर लौट रहे उत्तरकाशी जिले के जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान और एसपी ददन पाल कुछ देर तक फंसे रहे।

जागरण की खबर के अनुसार इस दौरान डीएम और एसपी ने निकलने की कोशिश की तो उसी दौरान पहाड़ी से पत्थर गिरने लगे। किसी तरह एसओ के वाहन से डीएम और एसपी ने भूस्खलन जोन पार किया। ओजरी गांव की प्रधान पुष्प देवी ने बताया कि जिलाधिकारी व एसपी के वाहन डाबरकोट भूस्खलन जोन के पास फंसे हुए हैं। ओजरी से एसपी व डीएम तहसीलदार के वाहन से बडकोट पहुंचे।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

यमुनोत्री धाम में बादल फटा, पांच दुकानें, धर्मशाला और पुल बहा

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे