सरकार गिनाती रही सौ दिन की उपलब्धियों, एक और किसान ने कर ली आत्महत्या

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Udhamsinghnagar

सरकार गिनाती रही सौ दिन की उपलब्धियों, एक और किसान ने कर ली आत्महत्या

खटीमा (ऊधम सिंमह नगर) [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार 100 दिन पूरे होने पर अपनी उपलब्धियां गिनाते नहीं थक रही हैं लेकिन सरकार की उपलब्धियों के बखान के बीच राज्य में बैंक के कर्ज के बोझ दबे एक किसान ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। (उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के


खटीमा (ऊधम सिंमह नगर) [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार 100 दिन पूरे होने पर अपनी उपलब्धियां गिनाते नहीं थक रही हैं लेकिन सरकार की उपलब्धियों के बखान के बीच राज्य में बैंक के कर्ज के बोझ दबे एक किसान ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।  (उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

ऊधम सिंह नगर जिले के खटीमा के कंचनपुरी गांव में रहने वाले 45 वर्षीय किसान रामअवतार पुत्र रामप्रसाद ने शनिवार की रात पेड़ पर गमछे से फंदा लगाकर जान दे दी। किसान की आत्महत्या की खबर के बाद से प्रशासनक अमले में खलबली मची हुई है। प्रदेश में कर्ज के बोझ तले किसान की खुदकुशी का ये दूसरा मामला है।

जानकारी के अनुसार किसान रामअवतार शनिवार रात को खेत में पानी लगाने की बात कहकर घर से निकला था लेकिन रामअवतार ने अपने ही खेत में पेड़ से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीली समाप्त कर ली।

बताया जा रहा है कि मृतक किसान रामवतार पर बैंक का कर्ज था और दो दिन पूर्व ही उसे बैंक से कर्ज चुकाने का नोटिस मिला था। राम अवतार पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एक लाख 97 हजार व बैंक ऑफ बड़ौदा का पौने दो लाख रुपये कृषि ऋण बकाया था, इसको लेकर ही रामअवतार तनाव में था।

 

मृतक किसान की 7 पुत्रियां वह एक बेटा है। इस घटना से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बताया जाता है कि राम अवतार  के पास ढाई एकड़ जमीन थी, जिससे उसके परिवार की आजीविका चलती थी।

गौरतलब है कि इससे पहले 17 जून को प्रदेश में कर्ज के बोझ तले दबे पिथौरागढ़ के बेरीनाग तहसील के पुरानाथल गांव के सरतोला तोक निवासी सुरेंद्र सिंह  पुत्र राम सिंह ने जहर पीकर आत्महत्या कर ली थी।  इस घटना पर मुख्यमंत्री का बेतुका बयान भी सामने आया था, जिसकी काफी आलोचना भी हुई थी।

अब देखना ये होगा कि एक औऱ किसान करी आत्मह्त्या के बाद 100 दिन पूरे होने का जश्न मना रही त्रिवेंद्र सरकार अब इस पर क्या प्रतिक्रिया देती है।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

किसान की आत्महत्या पर मुख्यमंत्री रावत का बेतुका बयान !

ताकि सनद रहे | सरकार के सौ दिन, मुख्यमंत्री ने गिनाई उपलब्धियां, किए ये वादे

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे