हल्द्वानी | बस-रेलवे स्टेशन से शेल्टर हाउस में रखे जाएंगे लोग, खाने-पीने का इंतजाम करेगा प्रशासन

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

हल्द्वानी | बस-रेलवे स्टेशन से शेल्टर हाउस में रखे जाएंगे लोग, खाने-पीने का इंतजाम करेगा प्रशासन

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) कोरोना वायरस संक्रमण के कारण आपातकाल घोषित है जिसके अन्तर्गत जनपद मे आईआरएस सिस्टम सक्रिय है। जिलाधिकारी/ अध्यक्ष जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण सविन बंसल ने आईआरएस के अन्तर्गत लाॅजिस्टिक सेक्शन टीम का गठन किया है। उन्होंने कहा लाजिस्टिक टीम हल्द्वानी बस स्टेशन, रेलवे स्टेशनों एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों मे एकत्र व्यक्तियों को


हल्द्वानी | बस-रेलवे स्टेशन से शेल्टर हाउस में रखे जाएंगे लोग, खाने-पीने का इंतजाम करेगा प्रशासन

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) कोरोना वायरस संक्रमण के कारण आपातकाल घोषित है जिसके अन्तर्गत जनपद मे आईआरएस सिस्टम सक्रिय है। जिलाधिकारी/ अध्यक्ष जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण सविन बंसल ने आईआरएस के अन्तर्गत लाॅजिस्टिक सेक्शन टीम का गठन किया है।

उन्होंने कहा लाजिस्टिक टीम हल्द्वानी बस स्टेशन, रेलवे स्टेशनों एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों मे एकत्र व्यक्तियों को चिन्हित कर शेल्टर हाउसों मे ले जाना सुनिश्चित करेंगे साथ ही सैल्टर में यात्रियों/श्रमिकों, आवासहीनों हेतु रहने,खाने की पर्याप्त उचित व्यवस्था व स्वच्छता एवं सामाजिक दूरी का भी विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये।

लॉकडाउन | 31 मार्च का इंतजार कीजिए, उत्तराखंड में एक जिले से दूसरे जिले में जा पाएंगे आप

जिलाधिकारी बंसल ने हल्द्वानी हेतु गठित टीम के सदस्यों को निर्देश दिये है कि वे यात्रियों, श्रमिकों को शेल्टर तक लाने ले जाने के लिए हेतु आवश्यक वाहनों की व्यवस्था सुनिश्चित कर लें तथा जिला पूर्ति अधिकारी भोजन व्यवस्थायं सुनिश्चित करायेंगे।

कोरोना लॉकडान | फिलहाल घर नहीं लौट पाएंगे फंसे हुए लोग, गृहमंत्री ने मुख्यमंत्रियों को दिए निर्देश

उन्होंने कहा कि वर्तमान मे कोरोन महामारी दौर चल रहा है इसलिए सभी व्यवस्थायें 24×7 की तर्ज पर सुनिश्चित की जाये। लाजिस्टिक टीम में सिटी मजिस्टेट, उपजिलाधिकारी, क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज, अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी,अधिशासी अभियन्ता लोनिवि हल्द्वानी,एआरटीओ तथा जिला पूर्ति अधिकारी को नामित करते हुये दायित्व सौपे हैं।

जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि गठित लाजिस्टिक टीम अपने आवश्यकतानुसार कोई भी स्थान तथा वस्तु अधिग्रहण करने हेतु सक्षम होगी। उन्होने कहा कि यदि कोई भी कार्यो में बाधा उत्पन्न करता है अथवा सहयोग नही करता है उसके खिलाफ आईपीसी की सुसंगत धाराओं में वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                                

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे