पेट्रोलियम मंत्री ने बताया क्यों बढ़ रहे हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, कैसे मिलेगी राहत ?

  1. Home
  2. Country

पेट्रोलियम मंत्री ने बताया क्यों बढ़ रहे हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, कैसे मिलेगी राहत ?

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ रही कीमतों पर घिरी मोदी सरकार में पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने की बात कर रहे हैं। पेट्रोलियम मंत्री ने कीमतों की वृद्धि के पीछे का कारण बताते हुए कहा कि आज अन्य मुद्राओं की तुलना में भारतीय


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ रही कीमतों पर घिरी मोदी सरकार में  पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने की बात कर रहे हैं।

पेट्रोलियम मंत्री ने कीमतों की वृद्धि के पीछे का कारण बताते हुए कहा कि आज अन्य मुद्राओं की तुलना में भारतीय मुद्रा हमेशा की तरह मजबूत है। लेकिन हम तेल कैसे खरीदते हैं? डॉलर के माध्यम से। आज डॉलर एक तरह से विश्व की सबसे मजबूत मुद्रा है। यह हमारे लिए समस्या पैदा कर रहा है। जिसका मतलब है कि डॉलर के मुकाबले रुपये का गिरता कहीं न कहीं पेट्रोल-डीजल के दामों की बढ़ोतरी का एक कारण है।

प्रधान ने कहा कि कोई सिर्फ उत्पाद शुल्क घटाकर इस मुद्दे का प्रभावी तरीके से हल नहीं कर सकता है। उन्होंने बताया कि ईरान, वेनेजुएला और तुर्की जैसे देशों में राजनीतिक स्थिति की वजह से कच्चे तेल का उत्पादन प्रभावित हुआ है। पेट्रोलियम निर्यातक देशों का संगठन ओपेक भी कच्चे तेल का उत्पादन नहीं बढ़ा पाया है, जबकि उसने इसका वादा किया था। ये कारक भारत के हाथों में नहीं हैं।

प्रधान ने आगे कहा कि वित्त मंत्री ने इस मुद्दे को पहले से ही स्पष्ट कर दिया है। बाजार में दो प्रमुख बाहरी कारकों के कारण यह स्थिति बनी हुई है। अमेरिकी डॉलर एक अद्वितीय और अपरिहार्य स्थिति बना रहा है जो दुनिया की अर्थव्यवस्था के लिए भी अच्छा नहीं है।

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि अब यह जरूरी हो गया है कि पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाया जाए। दोनों अभी जीएसटी में नहीं हैं, जिससे देश को करीब 15,000 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अगर पेट्रोल, डीजल को जीएसटी के तहत लाया जाता है तो यह उपभोक्ताओं सहित सभी के हित में होगा।

उत्तराखंड के फौजी को लूट के बाद चलती ट्रेन से फेंका, हालत गंभीर

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

सिर्फ ये ख़बर अच्छी है- यहां 60 पैसे प्रति लीटर मिल रहा है पेट्रोल

खरीदने के तुरंत बाद कचरे में फेंक दी ढाई लाख की बुलेट, जानिए वजह

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे