पढ़ें- मंत्री बनाए जाने पर मुख्यमंत्री रावत ने अजय टम्टा से क्या मांगा ?

  1. Home
  2. Country

पढ़ें- मंत्री बनाए जाने पर मुख्यमंत्री रावत ने अजय टम्टा से क्या मांगा ?

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रदेश के अल्मोड़ा से सांसद अजय टम्टा को केंद्र सरकार में राज्य मंत्री बनाए जाने पर बधाई दी है। साथ ही मुख्यमंत्री रावत ने आशा व्यक्त की है कि केंद्र में मंत्री बनकर टम्टा उत्तराखंड के बजट के मुद्दे के साथ ही प्रदेश को ग्रीन बोनस के मुद्दे और 90:10 के


मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रदेश के अल्मोड़ा से सांसद अजय टम्टा को केंद्र सरकार में राज्य मंत्री बनाए जाने पर बधाई दी है। साथ ही मुख्यमंत्री रावत ने आशा व्यक्त की है कि केंद्र में मंत्री बनकर टम्टा उत्तराखंड के बजट के मुद्दे के साथ ही प्रदेश को ग्रीन बोनस के मुद्दे और 90:10 के अनुपात में केंद्रीय सहायता समेत और भी अहम मुद्दों पर उत्तराखंड की पैरवी और अधिक प्रभावशाली ढंग से करेंगे। (पढ़ें- कपड़ा मंत्रालय में राज्यमंत्री बनाए गए अजय टम्टा)

(पढ़ें-विस्तार से | 12वीं पास अजय टम्टा से लेकर कैंसर स्पेशलिस्ट तक बने मंत्री) गौरतलब है कि उत्तराखंड की पांचों संसदीय सीट से भाजपा के सांसद होने के बाद भी उत्तराखंड की पैरवी केंद्र में ना करने के आरोप कांग्रेस और मुख्यमंत्री हरीश रावत लगातार भाजपा पर लगाते रहे हैं। ऐसे में अब उत्तराखंड से एक केंद्रीय मंत्री होने के बाद हरीश रावत ने अजय टम्टा से प्रदेश के मुद्दों पर प्रभावशाली पैरवी करने की उम्मीद जताई है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub