लोहाघाट सीट के एक बूथ पर पुर्नमतदान जारी, शाम को ही आएगा नतीजा

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Champawat

लोहाघाट सीट के एक बूथ पर पुर्नमतदान जारी, शाम को ही आएगा नतीजा

उत्तराखंड की लोहाघाट विधानसभा सीट के एक बूथ पर आज मतदान हो रहा है। लोहाघाट विधानभा के कर्णकरायत बूथ संख्या 128 की ईवीएम खराब होने के चलते मतगणना के दिन इस बूथ के मतों की गिनती नहीं हो पाई थी। जिसके बाद निर्वाचन आयोग ने इस सीट के परिणाम पर 15 मार्च तक रोक लगाते


उत्तराखंड की लोहाघाट विधानसभा सीट के एक बूथ पर आज मतदान हो रहा है। लोहाघाट विधानभा के कर्णकरायत बूथ संख्या 128 की ईवीएम खराब होने के चलते मतगणना के दिन इस बूथ के मतों की गिनती नहीं हो पाई थी। जिसके बाद निर्वाचन आयोग ने इस सीट के परिणाम पर 15 मार्च तक रोक लगाते हुए यहा पर पर्नमतदान का आदेश दिया था। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App –https://play.google.com/store/apps/details?id=app.uttarakhandpost

कर्णकरायत बूथ संख्या 128 में 856 मतदाता हैं, जो सुबह से ही अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इस बूथ पर मतदान इसलिए रोचक बना हुआ है क्यों कि 11 मार्च को इस सीट के लिए हुए मतगणना में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार पूरन सिंह कांग्रेस के खुशाल सिंह से सिर्फ 148 मतों से आगे हैं। ऐसे में इस बूथ के मतदाता ही तय करेंगे की लोहाघाट विधानसभा सीट पर किसकी जीत होगी।

लोहाघाट सीट के एक बूथ पर पुर्नमतदान जारी, शाम को ही आएगा नतीजा

बहरहाल शाम पांच बजे तक मतदान के बाद इस बूथ के मतों की गिनती शुरु हो जाएगी और एक घंटे के अंदर परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे। भाजपा इस सीट को जीतती है तो उसके विधायकों की संख्या 56 से बढ़कर 57 हो जाएगी और कांग्रेस जीतती है तो उसके विधायकों की संख्या बढ़कर 12 हो जाएगी।

मुख्यमंत्री के लिए त्रिवेंद्र और पंत के बीच टक्कर, जानिए किसका पलड़ा है भारी ?

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे