निकाय चुनाव | बीजेपी को बड़ा झटका, दौड़ से बाहर हुई अध्यक्ष पद प्रत्याशी

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Uttarkashi

निकाय चुनाव | बीजेपी को बड़ा झटका, दौड़ से बाहर हुई अध्यक्ष पद प्रत्याशी

बड़कोट (उत्तरकाशी) (उत्तराखंड पोस्ट) निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है। जिले की बड़कोट नगर पालिका सीट पर अध्यक्ष पद की भाजपा प्रत्याशी चुनाव से पहले ही दौ़ड़ से बाहर हो गई हैं। दरअसल हाईकोर्ट की एकलपीठ ने आज जसोदा राणा की याचिका को खारिज कर दिया, जिसके बाद अब जसोदा


बड़कोट (उत्तरकाशी) (उत्तराखंड पोस्ट) निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है। जिले की बड़कोट नगर पालिका सीट पर अध्यक्ष पद की भाजपा प्रत्याशी चुनाव से पहले ही दौ़ड़ से बाहर हो गई हैं।

दरअसल हाईकोर्ट की एकलपीठ ने आज जसोदा राणा की याचिका को खारिज कर दिया, जिसके बाद अब जसोदा राणा निकाय चुनाव नहीं लड़ पाएंगीं। जशोदा राणा के दौड़ से बाहर हो जाने से बीजेपी का अब इस सीट पर कोई उम्मीदवार नहीं रह गया है, जो बीजेपी के लिए चुनाव से पहले बड़ा झटका माना जा रहा है।

आपको बता दें कि जसोदा राणा ने गांव से नाम कटवाकर पालिका बड़कोट में जोड़ने की मांग की थी लेकिन गांव से नाम कटने के बाद उनका नाम पालिका में नहीं जोड़ा गया तो उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर अपना नाम जुड़वाने की मांग की थी।

दरअसल नियमानुसार किसी भी निकाय में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी के लिए संबंधित निकाय का वोटर होना ज़रूरी है। जसोदा राणा उत्तरकाशी में जिला पंचायत अध्यक्ष हैं। पिछले दिनों उन्होंने बड़कोट नगर पालिका अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने के लिए नौगांव ब्लॉक के कन्सेरू ग्राम पंचायत की वोटर लिस्ट से नाम हटाते हुए, बड़कोट नगर पालिका के पटेलनगर वार्ड से मतदाता बनने के लिए आवेदन किया था।

ज़िला पंचायत सदस्य दीपक बिजल्वाण ने राणा का नाम दून नगर निगम के वार्ड संख्या 40 सीमाद्वार में बतौर मतदाता दर्ज होने का मामला उठाया। नैनीताल हाईकोर्ट ने भी राज्य निर्वाचन आयोग को इन सब तथ्यों को ध्यान में रखते हुए ही राणा के आवेदन पर विचार करने को कहा।

निकाय चुनाव | इन उम्मीदवारों का नामांकन रद्द, नही लड़ पाएंगे चुनाव

निर्वाचन आयोग ने अंतिम निर्णय से पहले ज़िला निर्वाचन अधिकारी देहरादून से रिपोर्ट मांगी। इसमें जसोदा राणा का नाम सीमाद्वार वार्ड की वोटर लिस्ट में दर्ज होने की पुष्टि की गई। निर्वाचन आयोग ने इस बारे में मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तरकाशी को सूचित कर दिया और राणा का नाम नगर पालिका बड़कोट में शामिल नहीं किया। निर्वाचन आयोग के इस फैसले को जसोदा राणा ने फिर कोर्ट में चुनौती दी जिसको आज कोर्ट ने खारिज कर दिया।

भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी जशोदा राणा का नाम वोचर लिस्ट में न होने से उनका नामांकन रद्द हो गया है, ऐसे में इस सीट पर जीत का ख्वाब देख रही भाजपा को चुनाव से पहले ही करारा झटका लगा है।

आपको बता दें कि इस सीट पर जशोदा राणा को टिकट देने के खिलाफ पहले ही भाजपा के तीन प्रत्याशी बतौर बागी मैदान में हैं, ऐसे में अब भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी का नामांकन रद्द होना भाजपा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

www.uttarakhandpost.com

Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

निकाय चुनाव | मुख्यमंत्री की भाभी ने निर्दलीय दाखिल किया नामांकन, भाजपा खेमे में हलचल

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे