शिक्षकों की आवाज बुलंद करने वाले संगठन के नेताओं का हुआ तबादला

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Chamoli

शिक्षकों की आवाज बुलंद करने वाले संगठन के नेताओं का हुआ तबादला

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड में शिक्षकों की मांगों को लेकर आवाज बुलंद करने वाले के राजकीय शिक्षक संगठन के पदाधिकारियों का शासन ने तबादला कर दिया है। शिक्षक संगठन के दो वर्तमान और एक पूर्व पदाधिकारी का तबादला किया गया है। देखिए वीडियो- कार चलाते हुए कर रहे थे Facebook LIVE, खाई में गिरी


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड में शिक्षकों की मांगों को लेकर आवाज बुलंद करने वाले के राजकीय शिक्षक संगठन के पदाधिकारियों का शासन ने तबादला कर दिया है।  शिक्षक संगठन के दो वर्तमान और एक पूर्व पदाधिकारी का तबादला किया गया है। देखिए वीडियो- कार चलाते हुए कर रहे थे Facebook LIVE, खाई में गिरी कार

राजकीय शिक्षक संगठन के अध्यक्ष कमल किशोर डिमरी का तबादला राजकीय इंटर कॉलेज पीपलकोटी, चमोली जिले से राजकीय इंटर कॉलेज सवारीसैण कर दिया गया है। वहीं राजकीय शिक्षक संगठन के महामंत्री सोहन सिंह मांजिला का तबादला राज्य परियोजना कार्यालय देहरादून से राजकीय इंटर कॉलेज छोई, नैनीताल कर दिया गया है। वहीं राजकीय शिक्षक संगठन के पूर्व अध्यक्ष राम सिंह चौहान जो देहरादून डायट में तैनात थे उन्हें राजकीय इंटर कॉलेज, फकोट, टिहरी गढ़वाल भेज दिया गया है।

देखिए वीडियो- उत्तराखंड में बादल फटने के बाद आया भयानक सैलाब

सूत्रों की मानें तो शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय शिक्षकों के द्वारा शिक्षा निदेशालय में किए जा रहे कार्मिक अनशन से बिल्कुल भी खुश नहीं थे, जिस कारण तबादले के आदेश दिए हैं। आपको बता दें की 21 जुलाई से राजकीय शिक्षक संगठन के पदाधिकारी अपनी कई मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे थे।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

मोदी सरकार ने खोला नौकरियों का पिटारा, 55 हजार पदों पर भर्ती शुरु

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे