नाराजगी | मंत्री पद न मिलने से खफा हैं ये BJP विधायक !

  1. Home
  2. Dehradun

नाराजगी | मंत्री पद न मिलने से खफा हैं ये BJP विधायक !

उत्तराखंड में भाजपा सरकार के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपनी टीम गठित करने के बाद से ही टीम में जगह न मिलने से भाजपा के कई विधायक नाराज बताए जा रहे हैं। इनमें वे विधायक हैं, जिन्हें पूरी उम्मीद थी कि मंत्रिमंडल में उन्हें सीट जरुर मिलेगी। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर


नाराजगी | मंत्री पद न मिलने से खफा हैं ये BJP विधायक !

उत्तराखंड में भाजपा सरकार के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपनी टीम गठित करने के बाद से ही टीम में जगह न मिलने से भाजपा के कई विधायक नाराज बताए जा रहे हैं। इनमें वे विधायक हैं, जिन्हें पूरी उम्मीद थी कि मंत्रिमंडल में उन्हें सीट जरुर मिलेगी। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App – उत्तराखंड पोस्ट

हालांकि त्रिवेंद्र मंत्रिमंडल में अभी दो बर्थ खाली हैं, जिस पर आने वाले दिनों में मंत्रिमंडल विस्तार में कम से कम दो लोगों को तो मंत्री पद मिलने की पूरी गारंटी हैं।

दरअसल भाजपा ने इस बार बंपर जीत हासिल की और राज्य की 70 में से 57 सीटों पर जीत दर्ज की। ऐसे में स्वाभाविक तौर पर मंत्री पद के दावेदार भी बढ़ गए। मंत्रीपद की कुर्सी सिर्फ 11 हैं और दावेदार करीब एक दर्जन से ज्यादा। ऐसे में 9 विधायकों को किस्मत तो चमकी लेकिन करू डेढ़ दर्ज और विधायक मंत्रीपद की लालसा में हैं।

नाराजगी | मंत्री पद न मिलने से खफा हैं ये BJP विधायक !

दिक्कत उस वक्त ज्यादा हुई जब मंत्रिमंडल में 9 में से 5 पुराने कांग्रेसी (सतपाल महाराज, हरक सिंह रावत, सुबोध उनियाल, यशपाल आर्या और रेखा आर्या) हैं। इससे भी पुराने भाजपाई और अनुभवी नेता खफा बताए जा रहे हैं।

सूत्रों पर यकीन करें तो मंत्रीपद की दौड़ में शामिल जो विधायक खफा हैं उनमें वरिष्ठ भाजपा विधायक मुन्ना सिंह चौहान, बंशीधर भगत, पुष्कर धामी के साथ ही हरीश रावत को चुनाव में हराने वाले राजेश शुक्ला और यतीश्वरानंद का नाम बताया जा रहा है।

सीटें दो हैं दावेदार कई हैं, ऐसे में ये लोग अपनी-अपनी बर्थ कन्फर्म कराने के लिए पूरी जोड़-तोड़ में भी लगे हुए हैं। ऐसे में देखना रोचक होगा कि एक अनार, सौ बीमार वाली स्थिति से जूझ रही भाजपा सरकार में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत किन दो चेहरों को मंत्रिमंडल विस्तार में अपनी टीम में जगह देते हैं।

उत्तराखंड में भाजपा सरकार में चार पुराने कांग्रेसी बने कैबिनेट मंत्री

त्रिवेंद के साथ सात कैबिनेट मंत्री और दो राज्य मंत्रियों ने भी ली शपथ

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे