लॉकडाउन में अब इन लोगों को भी छूट, गृह मंत्रालय ने जारी की छूट वाली सेवाओं की लिस्ट

  1. Home
  2. Country

लॉकडाउन में अब इन लोगों को भी छूट, गृह मंत्रालय ने जारी की छूट वाली सेवाओं की लिस्ट

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) कोरोना की चैन को तोड़ने के लिए 21 दिन के लॉकडाउन के बीच अब सरकार ने अहम फैसला लेते हुए खेती-किसानी से जुड़ी मशीनों, स्पेयर पार्ट्स और मरम्मत की दुकानों को लॉकडाउन से छूट दी है। ट्रकों की मरम्मत से जुड़ी दुकानें भी खुलेंगी। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन से छूट


लॉकडाउन में अब इन लोगों को भी छूट, गृह मंत्रालय ने जारी की छूट वाली सेवाओं की लिस्ट

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) कोरोना की चैन को तोड़ने के लिए 21 दिन के लॉकडाउन के बीच अब सरकार ने अहम फैसला लेते हुए खेती-किसानी से जुड़ी मशीनों, स्पेयर पार्ट्स और मरम्मत की दुकानों को लॉकडाउन से छूट दी है। ट्रकों की मरम्मत से जुड़ी दुकानें भी खुलेंगी।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन से छूट वाली सेवाओं की लिस्ट को बढ़ा दिया है। अब खेती से जुड़ी मशीनों, उनके स्पेयर पार्ट्स (सप्लाई चेन समेत) और रिपेयरिंग से जुड़ी दुकानें लॉकडॉउन के दौरान भी खुली रहेंगी। इसके अलावा केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को फिर से खत लिखकर खेती-किसानी से जुड़ी गतिविधियों को लॉकडॉउन से छूट सुनिश्चित करने को कहा है ताकि किसान बिना किसी दिक्कत के हार्वेस्टिंग और बुवाई कर सकें।

गृह सचिव ने 3 अप्रैल को राज्यों को फिर से खत लिखा क्योंकि कई जगहों से ऐसी शिकायतें आ रही थीं कि जमीनी स्तर पर लॉकडाउन से यह छूट नहीं दी रही है। खेती के कामों में जुटे किसानों, कृषि मजदूरों, कृषि मंडियों, हार्वेस्टिंग और बुवाई से जुड़ी मशीनों आदि के ऑपरेशन को लॉकडाउन से पहले ही छूट के निर्देश दिए जा चुके हैं।

जमातियों ने बढ़ाई टेंशन, उत्तराखंड के 12 जमाती अब तक कोरोना संक्रमित

मंत्रालय ने अब हाइवेज पर स्थित ट्रकों की मरम्मत की दुकानों को भी लॉकडाउन से छूट दे दी है। इसका मतलब है कि ये दुकानें अब खुली रहेंगी ताकि जरूरी सामानों की सप्लाई से जुड़े ट्रक अगर खराब हुए तो उनकी आसानी से मरम्मत हो सके। इसके अलावा चाय उद्योग और बागानों को भी लॉकडाउन से छूट दी गई है, लेकिन इसके लिए अधिकतम 50 वर्करों की शर्त रखी गई है।

लॉकडाउन के दौरान जरूरी सामानों की किल्लत न हो, इसके लिए उनकी निर्बाध सप्लाई जरूरी है। हालांकि, इस काम में लगे ट्रक वालों को तमाम तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रिपेयरिंग की दुकानें बंद होने से तो दिक्कत हो ही रही थी, हाइवेज के किनारे के रेस्ट्रॉन्ट, ढाबे बंद होने से ट्रक ड्राइवरों को भोजन-पानी मिलने में भी परेशानी हो रही है। अब नैशनल हाइवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया जगह-जगह टोल प्लाजों पर ऐसे ड्राइवरों के खाने, पीने की व्यवस्था करेगा।

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                                

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

कोरोना पर PM मोदी ने शेयर की आयुष मंत्रालय की सलाह, कहा- मैं रोज गर्म पानी पीता हूं

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे