2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप के विजेता खिलाड़ी ने गुमनामी में लिया संन्यास

  1. Home
  2. Sports

2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप के विजेता खिलाड़ी ने गुमनामी में लिया संन्यास

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट] भारत के लिए आखिरी बार 2011 में इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से संन्यास का ऐलान कर दिया है। मुनाफ पटेल 2011 में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा थे और उन्होंने टीम को वर्ल्ड कप में जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा


देहरादून  [उत्तराखंड पोस्ट] भारत के लिए आखिरी बार 2011 में इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से संन्यास का ऐलान कर दिया है।

मुनाफ पटेल 2011 में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा थे और उन्होंने टीम को वर्ल्ड कप में जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। इसके बाद से खराब फिटनेस की वजह से वो टीम से बाहर हो गए थे और फिर टीम में वापसी नहीं कर पाए।

मुनाफ का जन्म गुजरात के भरूच जिले के इकहर गांव में 12 जुलाई 1983 को हुआ। मुनाफ ने इंग्लैंड के खिलाफ मार्च 2006 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। मुनाफ ने अपने पहले ही मैच में 97 रन देकर सात विकेट लिए थे और अपनी रफ्तार से सनसनी मचा दी थी। अपने करियर की शुरुआत में मुनाफ 145 से अधिक की स्पीड से गेंद डालते थे।

मुनाफ ने 2011 वर्ल्ड कप में जहीर खान और युवराज सिंह के बाद सबसे ज्यादा 11 विकेट लिए थे। इसमें सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान के खिलाफ उनकी परफॉर्मेंस को आज भी याद किया जाता है। इस मैच में उन्होंने 40 रन देकर दो विकेट लिए थे।

मुनाफ अब अपना ध्यान क्रिकेट कोचिंग पर लगाना चाहते हैं। इसके अलावा यूएई में होने वाले टी-10 लीग में भी वह हिस्सा लेंगे।

मुनाफ ने कहा, ‘मुझे कोई अफसोस नहीं है। मैं जितने भी क्रिकेटर के साथ खेला, उसमें धोनी के अलावा सब रिटायर हो चुके हैं। सबका समय पूरा हो चुका है, गम तब होता जब सब खेल रहे होते और मैं रिटायर होता।

Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

कर लो पूरी तैयारी, 2019 में यहां-यहां होगी नौकरियों का बारिश

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे