UPSC ने घोषित किए प्रीलिमिनरी एग्जामिनेशन के नतीजे, यहां देखें

  1. Home
  2. Country

UPSC ने घोषित किए प्रीलिमिनरी एग्जामिनेशन के नतीजे, यहां देखें

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (प्रीलिमिनरी एग्जामिनेशन 2018) के नतीजे घोषित कर दिए हैं। प्रारंभिक परीक्षा तीन जून को हुई थी। इन नतीजों को यूपीएससी की वेबसाइट upsc.gov.in पर देखा जा सकता है। यूपीएससी की तरफ से जारी बयान में सफल उम्मीदवारों से कहा गया है कि


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (प्रीलिमिनरी एग्जामिनेशन 2018) के नतीजे घोषित कर दिए हैं। प्रारंभिक परीक्षा तीन जून को हुई थी।

इन नतीजों को यूपीएससी की वेबसाइट upsc.gov.in पर देखा जा सकता है। यूपीएससी की तरफ से जारी बयान में सफल उम्मीदवारों से कहा गया है कि वे फिर से विस्तृत आवेदन पत्र में सिविल सेवा (मेन) परीक्षा के लिए आवेदन करें।

सफल उम्मीदवारों को ऑनलाइन डीएएफ भरने से पहले यूपीएससी की वेबसाइट पर खुद को रजिस्टर्ड करना होगा।

यूपीएससी ने कहा है कि मुख्य परीक्षा के लिए टाइम टेबल के साथ ई-प्रवेश पत्र यूपीएससी की वेबसाइट पर परीक्षा के शुरू होने से तीन हफ्ते पहले अपलोड किया जाएगा।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

BJP विधायक पर महिलाओं ने फेंका कीचड़, भागना पड़ा उल्टे पांव

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे