…तो क्या मुख्यमंत्री हरीश रावत से डर गई है भाजपा ?

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Pauri-Garhwal

…तो क्या मुख्यमंत्री हरीश रावत से डर गई है भाजपा ?

उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव में सत्ता परिवर्तन का दावा कर रही भाजपा ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। भाजपा के कई केंद्रीय मंत्री पिछले एक-डेढ़ महीने से उत्तराखंड में घूम-घूम कर चुनावी रैलियां कर रहे हैं तो अब चुनाव की तारीख करीब आने के साथ ही भाजपा ने अपना चुनाव अभियान


…तो क्या मुख्यमंत्री हरीश रावत से डर गई है भाजपा ?

उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव में सत्ता परिवर्तन का दावा कर रही भाजपा ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। भाजपा के कई केंद्रीय मंत्री पिछले एक-डेढ़ महीने से उत्तराखंड में घूम-घूम कर चुनावी रैलियां कर रहे हैं तो अब चुनाव की तारीख करीब आने के साथ ही भाजपा ने अपना चुनाव अभियान और तेज कर दिया है। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App –https://play.google.com/store/apps/details?id=app.uttarakhandpost

इसी कड़ी में प्रधानमंत्री मोदी लगातार तीन दिनों में उत्तराखंड में ताबड़तोड़ चुनावी रैलियां करेंगे। मोदी 10, 11 और 12 फरवरी को उत्तराखंड में हरिद्वार, पिथौरागढ़, श्रीनगर और रुद्रपुर में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App –https://play.google.com/store/apps/details?id=app.uttarakhandpost

…तो क्या मुख्यमंत्री हरीश रावत से डर गई है भाजपा ?

इन 21 सीटों पर 24 के फेेर में फंसी कांग्रेस, गड़बड़ा सकता है जीत का गणित !

उत्तराखंड में प्रधानमंत्री की रैलियों को बैलेंस रखा गया है, मोदी दो रैलियां गढ़वाल में करेंगे तो दो रैलियां कुमाऊं में करेंगे। मोदी की रैलियों की तारीख तो एक दिन पहले आ गई थी लेकिन इसको तय करने में बीजेपी और 24 घंटे लग गए। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App –https://play.google.com/store/apps/details?id=app.uttarakhandpost

मोदी की चार रैलियों में से दो रैलियां हरिद्वार औऱ ऊधम सिंह नगर जिले में हैं। ये वही जिले हैं जहां से मुख्यमंत्री हरीश रावत चुनावी ताल ठोक रहे हैं।

हरीश रावत ने अपने ‘मिशन 20’ के तहत इन दो जिलों की हरिद्वार ग्रामीण और किच्छा विधानसभा को चुनाव लड़ने के लिए चुना तो भाजपा ने रावत की विधानसभाओं वाले जिले में मोदी की रैली का कार्यक्रम रखकर अपने पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश शुरु कर दी है। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App –https://play.google.com/store/apps/details?id=app.uttarakhandpost

जानिए क्या अपने ‘मिशन 20’ को पूरा कर पाएंगे हरीश रावत ?

मोदी की रैली के लिए भारतीय जनता पार्टी का हरिद्वार औऱ ऊधम सिंह नगर को चुनने के बाद ये सवाल उठने लगे हैं कि कहीं बीजेपी के मन में हरीश रावत के ‘मिशन 20’ का डर तो नहीं है। जिस वजह से इसे नाकाम करने की कोशिश के तहत ही बीजेपी ने मोदी की रैलियों के लिए इन स्थानों को चुना। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App –https://play.google.com/store/apps/details?id=app.uttarakhandpost

बहरहाल रोमंचक मोड़ पर पहुंच चुकी उत्तराखंड की चुनावी जंग में सत्ता की चाबी किसके हाथ लगेगी ये तो 9 मार्च को चुनावी नतीजों के साथ ही साफ होगा लेकिन फिलहाल सत्ता की चाबी पाने के लिए दोनों ही दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंकी हुई है। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App –https://play.google.com/store/apps/details?id=app.uttarakhandpost

इन 16 विधानसभा सीटों में अपनों से घिरी BJP, मुश्किल हुई जीत की राह !

पाताल भुवनेश्वर- ऐसे होगा कलयुग का अंत..?

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे