सरकार को आई किसान की याद, आत्महत्या के कारणों की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Udhamsinghnagar

सरकार को आई किसान की याद, आत्महत्या के कारणों की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] देहरादून में एक भव्य आयोजन में सरकार के सौ दिन की उपलब्धियां गिनाने में व्यस्त मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देर शाम आखिरकार ऊधम सिंह नगर जिले के खटीमा में कर्ज के बोझ तले दबे किसान की आत्महत्या मामले का संज्ञान लिया। (उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते


देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] देहरादून में एक भव्य आयोजन में सरकार के सौ दिन की उपलब्धियां गिनाने में व्यस्त मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देर शाम आखिरकार ऊधम सिंह नगर जिले के खटीमा में कर्ज के बोझ तले दबे किसान की आत्महत्या मामले का संज्ञान लिया।  (उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

सूचना विभाग से जारी विज्ञपति के अनुसार मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उधमसिंह नगर में एक किसान द्वारा आत्महत्या करने पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने जिला प्रशासन को घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने मृतक की आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। यह जानकारी शासकीय प्रवक्ता/कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने दी है।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

सरकार गिनाती रही सौ दिन की उपलब्धियों, एक और किसान ने कर ली आत्महत्या

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे