कांग्रेस को नहीं CBI पर भरोसा, कहा- रावत सीडी कांड की हो न्यायिक जांच

  1. Home
  2. Country

कांग्रेस को नहीं CBI पर भरोसा, कहा- रावत सीडी कांड की हो न्यायिक जांच

हरीश रावत को कथित स्टिंग सीडी मामले में कांड में पूछताछ के लिए सीबीआई के समन के बाद कांग्रेस ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। दिल्ली में मीडिया से मुखातिब होते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि हमें सीबीआई पर भरोसा नहीं है। किशोर उपाध्याय ने कहा कि हम चाहते


हरीश रावत को कथित स्टिंग सीडी मामले में कांड में पूछताछ के लिए सीबीआई के समन के बाद कांग्रेस ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। दिल्ली में मीडिया से मुखातिब होते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि हमें सीबीआई पर भरोसा नहीं है। किशोर उपाध्याय ने कहा कि हम चाहते हैं कि हरीश रावत की कथित सीडी कांड की न्यायिक जांच हो। इस दौरान उपाध्याय ने कहा कि उन्होंने उत्तराखंड के राज्यपाल को पत्र लिखकर इस कथित स्टिंग की मूल सीडी उपलब्ध कराने की मांग की है ताकि हम उत्तराखंड की जनता को सच दिखा सकें। (पढ़ें- स्टिंग मामला | मुश्किल में हरीश रावत, पूछताछ के लिए CBI ने बुलाया)

किशोर उपाध्याय ने इस दौरान उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन को लेकर बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर खूब निशाना साथा। उपाध्याय ने मोदी पर लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि देश की जनता ने मोदी को इसलिए नहीं चुना कि वो लोकतंत्र की हत्या करें।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे