हरक सिंह रावत व महाधिवक्ता को पद से हटाने की सिफारिश

  1. Home
  2. Uttarakhand

हरक सिंह रावत व महाधिवक्ता को पद से हटाने की सिफारिश

उत्तराखंड में संकट से घिरी कांग्रेस की हरीश रावत सरकार ने शुनिवार को दोपहर तीन बजे कैबिनेट की बैठक की और इसमें कुछ कड़े फैसले लिये। बैठक में रावत सरकार ने राज्यपाल से बागी मंत्री हरक सिंह रावत व राज्य के महाधिवक्ता उमाकांत उनियाल को हटाने की सिफारिश की है। उमाकांत उनियाल कांग्रेस के बागी


उत्तराखंड में संकट से घिरी कांग्रेस की हरीश रावत सरकार ने शुनिवार को दोपहर तीन बजे कैबिनेट की बैठक की और इसमें कुछ कड़े फैसले लिये। बैठक में रावत सरकार ने राज्यपाल से बागी मंत्री हरक सिंह रावत व राज्य के महाधिवक्ता उमाकांत उनियाल को हटाने की सिफारिश की है। उमाकांत उनियाल कांग्रेस के बागी विधायक सुबोध उनियाल के भाई हैं। बागी विधायक सुबोध उनियाल पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के खास माने जाते हैं। बैठक के बाद हरीश रावत ने कहा कि सरकार को उमाकांत उनियाल पर महाधिवक्ता के रूप में भरोसा नहीं है इसलिए उन्हें हटाने की कैबिनेट ने सिफारिश की है। साथ ही मुख्यमंत्री ने फिर दोहराया कि सरकार पर कोई संकट नहीं है और वो सदन में बहुमत साबित करने के लिए तैयार हैं। (पढ़ें-कांग्रेस के बागी विधायकों को दल-बदल विरोधी कानून के तहत नोटिस जारी) (पढ़ें-बहुमत साबित नहीं कर पाया तो दे दूंगा इस्तीफा: रावत) (पढ़ें-विजय बहुगणा शर्मिंदा नहीं हैं, लेकिन हम शर्मिंदा हैं : हरीश रावत)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे