पौड़ी बस हादसा | लापरवाही बरतने पर SO और ARTO निलंबित

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Pauri-Garhwal

पौड़ी बस हादसा | लापरवाही बरतने पर SO और ARTO निलंबित

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गत दिवस रविवार को पौड़ी गढ़वाल के धूमाकोट के पास हुई बस दुर्घटना में प्रथम दृष्टिया लापरवाही बरतने के लिये एस.ओ. धूमाकोट व उस क्षेत्र के ए.आर.टी.ओ. को निलम्बित करने के निर्देश मुख्य सचिव को दिये है। मुख्यमंत्री द्वारा लोक निर्माण विभाग को राज्य की सड़कों की मरम्मत


पौड़ी बस हादसा | लापरवाही बरतने पर SO और ARTO निलंबित

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गत दिवस रविवार को पौड़ी गढ़वाल के धूमाकोट के पास हुई बस दुर्घटना में प्रथम दृष्टिया लापरवाही बरतने के लिये एस.ओ. धूमाकोट व उस क्षेत्र के ए.आर.टी.ओ. को निलम्बित करने के निर्देश मुख्य सचिव को दिये है।

मुख्यमंत्री द्वारा लोक निर्माण विभाग को राज्य की सड़कों की मरम्मत के भी निर्देश दिये गये है। उन्होंने भारी बारिश व मानसून के दृष्टिगत प्रदेश में विशेषकर पर्वतीय क्षेत्रों में प्रत्येक 03 कि.मी. पर 01 जे.सी.बी. की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये है।

उन्होंने कहा रविवार को हुई बस दुर्घटना की मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश दिये गये है। इस दुर्घटना के लिये जो भी अधिकारी/कर्मचारी दोषी पाया जायेगा, उनके विरूद्ध कडी कार्यवाही की जायेगी।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि आपदा के दौरान प्रदेश में हेली सेवा प्रदान करने वाली कम्पनियों द्वारा त्वरित सेवा प्रदान करने में लापरवाही बरते जाने पर उनके विरूद्ध भी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। इसके निर्देश भी नागरिक उड्डयन विभाग को दिये गये है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश आगामी एक दो दिन भारी वर्षा की आशंका के दृष्टिगत शासन व प्रशासन के अधिकारियों को स्थितियों पर नजर रखने के निर्देश दिये गये है।

48 मौतों का जिम्मेदार कौन ? घायल यात्री ने बताई हादसे की वजह

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलोभी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे