लोकसभा चुनाव 2019 | अजय भट्ट ने बताया कौन होंगे उत्तराखंड में भाजपा के उम्मीदवार

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

लोकसभा चुनाव 2019 | अजय भट्ट ने बताया कौन होंगे उत्तराखंड में भाजपा के उम्मीदवार

नैनीताल (उत्तराखंड पोस्ट) देश चुनाव के रंग चुका है। रविवार को लोकसभा चनाव की तारीखों का ऐलान भी हो चुका है। उत्तराखंड में भी राजनीतिक पार्टियां पूरा जोर के साथ तैयारियों में लग चुकी है। इस बीच उत्तराखंड के बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने चुनाव में प्रत्याशियों के चयन को लेकर बयान दिया


नैनीताल (उत्तराखंड पोस्ट) देश चुनाव के रंग चुका है। रविवार को लोकसभा चनाव की तारीखों का ऐलान भी हो चुका है। उत्तराखंड में भी राजनीतिक पार्टियां पूरा जोर के साथ तैयारियों में लग चुकी है। इस बीच उत्तराखंड के बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने चुनाव में प्रत्याशियों के चयन को लेकर बयान दिया है।

अजय भट्ट ने राज्य की पांचों लोकसभा सीटों पर दावेदारों की खींचतान के बीच भाजपा वर्तमान सांसदों पर ही फिर से भरोसा जताने को लेकर बयान दिया है। रविवार को नैनीताल में पत्रकारों से वार्ता में कहा कि पार्टी चाहती है कि लोकसभा चुनाव में प्रदेश की पांचों सीटों से दावेदारों के चेहरे नहीं बदले जाएं। हालांकि भट्ट ने यह भी कहा कि यदि नए उम्मीदवार आए तो उनके प्रार्थनापत्र चुनाव समिति और केंद्रीय नेतृत्व के सामने रखे जाएंगे।

अजय भट्ट ने लोकसभा चुनाव में प्रदेश की पांचों सीटों पर भाजपा की जीत का दावा किया। उन्होंने भाजपा की तुलना सेना से करते हुए कहा कि जिस तरह शांति काल में सैनिकों का अभ्यास जारी रहता है वैसे ही भाजपा भी हर समय अभ्यास में रहती है।

लोकसभा चुनाव 2019 | अजय भट्ट ने बताया कौन होंगे उत्तराखंड में भाजपा के उम्मीदवार

हमें ट्विटर पर फॉलो करेंhttps://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

2014 में उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट जीती थी बीजेपी, 2019 में क्या होगा ?

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे