उत्तराखंड | भारी से भारी बारिश का है अलर्ट, घबराएं नहीं, बस सतर्क रहें
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड में आफत की बारिश फिलहाल थमने के कोई आसार नहीं है। मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों का पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि 26 जुलाई तक फिलहाल प्रदेश में बारिश के आसार हैं। हालांकि मौसम विभाग का अलर्ट 22 जुलाई को लेकर है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 22 जुलाई
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड में आफत की बारिश फिलहाल थमने के कोई आसार नहीं है। मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों का पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि 26 जुलाई तक फिलहाल प्रदेश में बारिश के आसार हैं।
हालांकि मौसम विभाग का अलर्ट 22 जुलाई को लेकर है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 22 जुलाई का दिन बारिश के लिहाज से भारी पड़ेगा। इस दिन प्रदेश के कई हिस्सों में भारी से भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए खासतौर पर पहाड़ी क्षेत्रों में रह रहे लोगों को सावधान रहने की जरुरत है। वहीं सरकार ने भी सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं ताकि भारी बारिश से होने वाले संभावित नुकसान को कम से कम किया जा सके और प्रभावितों को समय पर राहत पहुंचाई जा सके।
(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)
केंद्रीय कर्मियोंं को 15 अगस्त को बड़ा तोहफा देगी मोदी सरकार !
Flipkart | खरीदें 14,999 रू. वाला Redmi Note 5 Pro मात्र 749 रूपये में, बस माननी होंगी ये शर्तें
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे