पिथौरागढ़ | जब पत्नी ने तिरंगे में लिपटे पति की उतारी आरती, नम हो गई सबकी आंखें

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Pithoragarh

पिथौरागढ़ | जब पत्नी ने तिरंगे में लिपटे पति की उतारी आरती, नम हो गई सबकी आंखें

पिथौरागढ़ (उत्तराखंड पोस्ट) कश्मीर में पाकिस्तानी गोलाबारी में शहीद हुए उत्तराखंड के मुनस्यारी ब्लॉक के नापड़ गांव निवासी हवलदार गोकर्ण सिंह (41) का पार्थिव शरीर रविवार को हेलीकॉप्टर से मुनस्यारी हेलीपैड पर उतारा गया। इसके बाद सेना के वाहन से पार्थिव शरीर को खतेड़ा उनके घर ले जाया गया। गोकर्ण सिंह की पत्नी औऱ बच्चे


पिथौरागढ़ | जब पत्नी ने तिरंगे में लिपटे पति की उतारी आरती, नम हो गई सबकी आंखें

पिथौरागढ़ (उत्तराखंड पोस्ट) कश्मीर में पाकिस्तानी गोलाबारी में शहीद हुए उत्तराखंड के मुनस्यारी ब्लॉक के नापड़ गांव निवासी हवलदार गोकर्ण सिंह (41) का पार्थिव शरीर रविवार को हेलीकॉप्टर से मुनस्यारी हेलीपैड पर उतारा गया। इसके बाद सेना के वाहन से पार्थिव शरीर को खतेड़ा उनके घर ले जाया गया।

गोकर्ण सिंह की पत्नी औऱ बच्चे बरेली में रहते थे, ऐसे में रविवार को शहीद जवान की पत्नी गीता और दो बच्चों को बरेली से पैतृक आवास लाया गया। गोकर्ण सिंह की शहादत के बाद परिजनों और ग्रामीणों का रो-रोकर बुरा हाल है।

शहीद की पत्नी ने तिरंगे में लिपटे पति के पार्थिव शरीर की आरती उतारकर उन्हें सेल्यूट किया। तिरंगा में लिपटे पति की आरती उतारने की ये भावुक कर देने वाली तस्वीर देख वहां मौजूद लोगों की आंखें भी नम हो गई।

देश के लिए जान न्यौछावर करने वाले पति की शहादत पर परिवार को गर्व तो है लेकिन हमेशा के लिए पति से बिछड़ने का दुख उनके चेहरे पर साफ देखा जा सकता था।

जम्मू-कश्मीर के उड़ी (बारामुला) सेक्टर में शहीद हुए नापड़ गांव निवासी 41 वर्षीय 21 कुमांऊ रेजीमेंट के हवलदार गोकर्ण सिंह चुफाल इसी साल दिसंबर में सेना से रिटायर होने वाले थे।

गोकर्ण सिंह 16 दिसंबर 1996 को सेना में भर्ती हुए थे। बच्चों की शिक्षा के लिए उन्होंने पत्नी गीता, पुत्र मनीष  और पुत्री चांदनी  को बरेली में किराए के मकान में रखा था। गोकर्ण सिंह के माता-पिता का देहांत हो चुका है।

आपको बता दें कि शुक्रवार देर रात जम्मू-कश्मीर के बारामुला के उरी और रामपुर सेक्टर में पाकिस्तानी सेना ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया औऱ भारतीय चौकियों पर जबरदस्त फायरिंग की। हालांकि भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब भी दिया लेकिन उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के 21 कुमाऊं रेजीमेंट में तैनात गंगोलीहाट ब्लॉक के नाली गांव निवासी 31 वर्षीय नायक शंकर सिंह और मुनस्यारी ब्लॉक के नापड़ गांव निवासी 41 वर्षीय गोकर्ण सिंह शहीद हो गए।

 

शहीद कर्नल आशुतोष, मेजर अनुज समेत पांच जवानों की शौर्य गाथा, खुद कुर्बान हो गए लेकिन सभी नागरिकों को ऐसे बचाया

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                        

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

Instagram-https://www.instagram.com/postuttarakhand/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे