तो क्या इंदिरा हृद्येश बनेंगी उत्तराखंड की मुख्यमंत्री ?

  1. Home
  2. Country

तो क्या इंदिरा हृद्येश बनेंगी उत्तराखंड की मुख्यमंत्री ?

उत्तराखंड में 10 मई को फ्लोर टेस्ट की गहमागहमी के बीच उठ रही ख़बरों पर यकीन किया जाए को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से कांग्रेस किनारा कर सकती है। ख़बरें हैं कि कांग्रेस आलाकमान उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के रूप में दिग्गज कांग्रेस नेता व पूर्व संसदीय कार्य मंत्री इंदिरा हृद्येश की ताजपोशी भी कर सकता


तो क्या इंदिरा हृद्येश बनेंगी उत्तराखंड की मुख्यमंत्री ?

तो क्या इंदिरा हृद्येश बनेंगी उत्तराखंड की मुख्यमंत्री ?उत्तराखंड में 10 मई को फ्लोर टेस्ट की गहमागहमी के बीच उठ रही ख़बरों पर यकीन किया जाए को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से कांग्रेस किनारा कर सकती है। ख़बरें हैं कि कांग्रेस आलाकमान उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के रूप में दिग्गज कांग्रेस नेता व पूर्व संसदीय कार्य मंत्री इंदिरा हृद्येश की ताजपोशी भी कर सकता है।

सूत्रों के अनुसार हरीश रावत के खिलाफ नौ विधायकों का मोर्चा खोलने के बाद बगावत करना और कथित सीडी कांड में हरीश रावत का नाम आना हरीश रावत के खिलाफ जा सकता है। कथित सीडी कांड में सीबीआई का पूछताछ के लिए रावत को समन करना और सीबीआई के पास हरीश रावत के खिलाफ पुख्ता सबूत होने की ख़बरों ने भी कांग्रेस आलाकमान को इस पर सोचने पर मजबूर किया है।

आश्वस्त है कांग्रेस

दरअसल कांग्रेस इस बात को लेकर आश्वस्त है कि 10 मई को फ्लोर टेस्ट वह आसानी से पास कर लेगी। अभी तक के गणित में अगर कोई बहुत बड़ा फेरबदल नहीं होता है तो ये गणित भी कांग्रेस के पक्ष में दिखाई दे रहा है। ऐसे में स्थिति में उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार फिर से बहाल हो जाएगी। (पढ़ें – क्या है गणित ? हरीश रावत बहुमत साबित कर पाएंगे या नहीं !)

ये है विधानसभा का गणित

नौ बागी विधायकों को हटा दिया जाए तो हरीश रावत को 61 सदस्यों की संख्या पर बहुमत साबित करना होगा। कांग्रेस के पास 27 विधायक हैं तो भाजपा के विधायकों की संख्या 28 है। वहीं 6 विधायक पीडीएफ (3 निर्दलीय + 2 बसपा + 1 यूकेडी) के हैं।

61 पर साबित करना होगा बहुमत

बहुमत के लिए चाहिए – 32 विधायक

कांग्रेस – 27 +  6 (3 निर्दलीय + 2 बसपा + 1 यूकेडी) = 33 विधायक

भाजपा – 28 विधायक

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे