केदारनाथ धाम पहुंची बाबा केदार की पंचमुखी उत्सव डोली, कल दर्शन देंगे भोलेनाथ

  1. Home
  2. Char Dham Yatra

केदारनाथ धाम पहुंची बाबा केदार की पंचमुखी उत्सव डोली, कल दर्शन देंगे भोलेनाथ

Kedarnath

सोमवार को बाबा केदारनाथ की पंचमुखी उत्सव डोली केदार धाम पहुंच चुकी है। मंगलवार को प्रातः 6 बजकर 20 मिनट पर सम्पूर्ण विधि-विधान के साथ बाबा केदार के कपाट खोले जाएंगे।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा की शुरुआत हो चुकी है। वहीं मंगलवार को शुभ मुहूर्त में केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालों के लिए खोल दिए जाएंगे।

सोमवार को बाबा केदारनाथ की पंचमुखी उत्सव डोली केदार धाम पहुंच चुकी है। मंगलवार को प्रातः 6 बजकर 20 मिनट पर सम्पूर्ण विधि-विधान के साथ बाबा केदार के कपाट खोले जाएंगे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी 25 अप्रैल को बाबा केदारनाथ के कपाट खुलने के शुभ अवसर पर मौजूद रहेंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री धामी सोमवार को रुद्रप्रयाग पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि देवाधिदेव महादेव के दर्शन हेतु आज रुद्रप्रयाग पहुंचने पर देवतुल्य जनता एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। "चारधाम यात्रा-2023" के दृष्टिगत कल प्रातः काल बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा केदारनाथ के कपाट खोले जाएंगे।

वहीं मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा चारधाम यात्रियों हेतु हेल्थ गाइडलाइन्स जारी की गई है, जिनका पालन आवश्यक है। इसके साथ ही तीर्थयात्री मौसम की जानकारी भी रखे तथा उसके अनुसार ही अपनी यात्रा को आगे बढ़ाये।

डीजीपी अशोक कुमार ने आईजी गढ़वाल और जिला पुलिस कप्तानों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग भी की। अगले कुछ दिनों में हिमस्खलन और बर्फबारी की चेतावनी के चलते डीजीपी अशोक कुमार ने पुलिस को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। एसडीआरएफ और इमरजेंसी सेवाओं को सतर्क रखते हुए पुलिस को अन्य विभागों से समन्वय स्थापित करने को कहा गया है।

डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि केदारनाथ धाम में अगले छह से सात दिन तक बर्फबारी की संभावना जताई गई है। इसके लिए रुद्रप्रयाग पुलिस को जिला प्रशासन व संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं। बर्फबारी के संबंध में सोशल मीडिया, न्यूज चैनलों, समाचार पत्रों से प्रचार-प्रसार कराने को कहा गया है। कहा गया है कि उन्हें सलाह दी जाए कि मौसम साफ होने पर ही यात्रा शुरू करें।

वहीं, डिफेंस जियो इन्फॉर्मेटिक्स एंड रिसर्च एस्टेबलिशमेंट (डीजीआरई) चंडीगढ़ ने उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग में हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है। ऐसे में पुलिस बल, एसडीआरफ, फायर सर्विस, आपदा राहत कार्य में प्रशिक्षित कर्मचारियों और संबंधित विभागों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। डीजीपी ने कहा कि एसडीआरएफ और अन्य आपदा राहत वाले विभागों की टीमों को ऐसे स्थानों पर पहले से ही नियुक्त कर दिया जाए, जहां आपदा की आशंका अधिक रहती है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे