उत्तराखंड में यहां अगले कुछ दिन सतर्क रहें, बर्फबारी की चेतावनी के बीच अलर्ट जारी

डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि केदारनाथ धाम में अगले छह से सात दिन तक बर्फबारी की संभावना जताई गई है। इसके लिए रुद्रप्रयाग पुलिस को जिला प्रशासन व संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं।
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) डीजीपी अशोक कुमार ने आईजी गढ़वाल और जिला पुलिस कप्तानों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग भी की। अगले कुछ दिनों में हिमस्खलन और बर्फबारी की चेतावनी के चलते डीजीपी अशोक कुमार ने पुलिस को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। एसडीआरएफ और इमरजेंसी सेवाओं को सतर्क रखते हुए पुलिस को अन्य विभागों से समन्वय स्थापित करने को कहा गया है।
डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि केदारनाथ धाम में अगले छह से सात दिन तक बर्फबारी की संभावना जताई गई है। इसके लिए रुद्रप्रयाग पुलिस को जिला प्रशासन व संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं।
आज चारधाम यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में श्री @AshokKumar_IPS DGP Sir ने गढ़वाल परिक्षेत्र प्रभारी एवं गढ़वाल परिक्षेत्र के समस्त जनपद प्रभारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर निर्देश निर्गत किये गए।#UttarakhandPolice #SurakshitCharDham pic.twitter.com/EjPop88HHS
— उत्तराखण्ड पुलिस - Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) April 23, 2023
बर्फबारी के संबंध में सोशल मीडिया, न्यूज चैनलों, समाचार पत्रों से प्रचार-प्रसार कराने को कहा गया है। कहा गया है कि उन्हें सलाह दी जाए कि मौसम साफ होने पर ही यात्रा शुरू करें।
मौसम विभाग ने अगले 7 दिनों तक केदारनाथ और बदरीनाथ क्षेत्र में बर्फबारी और बारिश का अलर्ट जारी किया है। @PauriPolice द्वारा पौड़ी चुंगी में श्रद्धालुओं को चारधाम यात्रा के लिए आगे बढ़ने से पहले लगातार मौसम की चेतावनी के बारे में सूचित किया जा रहा है।#CharDhamYatra2023 pic.twitter.com/ynfEjNzyEH
— उत्तराखण्ड पुलिस - Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) April 24, 2023
वहीं, डिफेंस जियो इन्फॉर्मेटिक्स एंड रिसर्च एस्टेबलिशमेंट (डीजीआरई) चंडीगढ़ ने उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग में हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है। ऐसे में पुलिस बल, एसडीआरफ, फायर सर्विस, आपदा राहत कार्य में प्रशिक्षित कर्मचारियों और संबंधित विभागों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। डीजीपी ने कहा कि एसडीआरएफ और अन्य आपदा राहत वाले विभागों की टीमों को ऐसे स्थानों पर पहले से ही नियुक्त कर दिया जाए, जहां आपदा की आशंका अधिक रहती है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे