चारधाम यात्रा को लेकर बड़ी खबर, धामी सरकार ने हाईकोर्ट में दायर की याचिका

  1. Home
  2. Char Dham Yatra

चारधाम यात्रा को लेकर बड़ी खबर, धामी सरकार ने हाईकोर्ट में दायर की याचिका

Chardham Yatra

उत्तराखंड की धामी सरकार ने चारधाम यात्रा खोलने को लेकर हाईकोर्ट में अनुरोध याचिका दायर की है।




देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट)
उत्तराखंड की धामी सरकार ने चारधाम यात्रा खोलने को लेकर हाईकोर्ट में अनुरोध याचिका दायर की है।


मंगलवार को महाधिवक्ता एसएन बाबुलकर और मुख्य स्थायी अधिवक्ता चंद्रशेखर रावत ने मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति आरएस चौहान एवं न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खंडपीठ के समक्ष प्रस्तुत होकर मौखिक तौर पर भी चारधाम यात्रा पर लगी रोक हटाने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा है कि चारधाम यात्रा से हजारों लोगों की रोजी-रोटी जुड़ी हुई है। कोर्ट ने साफ कहा है कि जब तक मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है, हाईकोर्ट रोक हटाने पर विचार नहीं कर सकती है।

आपको बता दें कि हाईकोर्ट ने चारधाम यात्रा वाले जिलों में स्वास्थ्य सेवाओं की कमी, कोविड संक्रमण पर नियंत्रण को पर्याप्त तैयारियां नहीं होने, डॉक्टरों की कमी और जिला प्रशासन की रिपोर्ट के आधार पर 28 जून को अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी थी। इस आदेश के खिलाफ बीती 6 जुलाई को प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुमति याचिका दायर की।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub