चारधाम यात्रा | बर्फबारी के बीच केदारनाथ धाम से अच्छी ख़बर आई, जानिए

  1. Home
  2. Char Dham Yatra

चारधाम यात्रा | बर्फबारी के बीच केदारनाथ धाम से अच्छी ख़बर आई, जानिए

Kedarnath Dham

रुद्रप्रयाग की पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक ने जानकारी देते हुए बताय़ा कि केदारनाथ धाम हेतु आने वाले श्रद्धालुओं को अवगत कराया जाता है कि आपके लिये केदारनाथ यात्रा को कल पूर्वाह्न में 11 बजे से प्रारम्भ किया जा रहा है। केदारनाथ धाम में काफी बर्फबारी हुई है, ऐसे में यहां पर अत्यधिक ठण्ड रहेगी।


 

केदारनाथ धाम (उत्तराखंड पोस्ट) भारी बर्फबारी के कारण केदारनाथ धाम की यात्रा को 3 मई को स्थगित कर दिया गया था, लेकिन अब प्रशासन ने फैसला लिया है कि 4 मई को केदारनाथ धाम की यात्रा शुरु कर दी जाएगी।

रुद्रप्रयाग की पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक ने जानकारी देते हुए बताय़ा कि केदारनाथ धाम हेतु आने वाले श्रद्धालुओं को अवगत कराया जाता है कि आपके लिये केदारनाथ यात्रा को कल पूर्वाह्न में 11 बजे से प्रारम्भ किया जा रहा है। केदारनाथ धाम में काफी बर्फबारी हुई है, ऐसे में यहां पर अत्यधिक ठण्ड रहेगी।

पुलिस अधीक्षक ने श्रद्धालुओं से कहा है कि अपने साथ गर्म कपड़े, बरसाती, जरूरी दवाईयां साथ लेकर आयें। बच्चों व बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें। आपकी यात्रा मंगलमय हो।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub