चारधाम यात्रा | केदारनाथ धाम में भारी बर्फबारी, विराम के बाद यात्रा शुरु करें श्रद्धालु

  1. Home
  2. Char Dham Yatra

चारधाम यात्रा | केदारनाथ धाम में भारी बर्फबारी, विराम के बाद यात्रा शुरु करें श्रद्धालु

kedarnath


 

केदारनाथ (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदल गया है। प्रदेश में गुरुवार को दोपहर बाद मौसम ने करवट बदली और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई है।

खासकर केदारनाथ धाम में भारी बर्फबारी हो रही है। उत्तराखंड पुलिस ने केदारनाथ धाम यात्रा पर आ रहे सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि आज केदारनाथ धाम में बर्फवारी हो रही है। इसलिए कृपया सावधानी बरतें और कुछ विराम के बाद ही यात्रा शुरू करें। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार ही अपनी यात्रा प्लान करें।

आपको बता दें कि मौसम विभाग ने प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में अगले चार दिनों में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार जताए हैं।

मौसम विभाग के अनुसार 30 अप्रैल तक उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के कुछ स्थानों व शेष जनपदों में भी कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश के साथ ही बर्फबारी की संभावना है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub