चारधाम यात्रा | केदारनाथ धाम में फिर शुरु हुई बर्फबारी, सावधानी के साथ यात्रा करें

केदारनाथ धाम की यात्रा पर रहे श्रद्धालुओं के लिए अहम जानकारी सामने आ रही है। बाबा केदारनाथ धाम में एक बार फिर से बर्फबारी शुरु हो गई है। ऐसे में अगर आप केदारनाथ धाम की यात्रा पर हैं तो सतर्कता बरतें और गर्म कपड़े साथ लेकर चलें।
केदारनाथ (उत्तराखंड पोस्ट) केदारनाथ धाम की यात्रा पर रहे श्रद्धालुओं के लिए अहम जानकारी सामने आ रही है। बाबा केदारनाथ धाम में एक बार फिर से बर्फबारी शुरु हो गई है। ऐसे में अगर आप केदारनाथ धाम की यात्रा पर हैं तो सतर्कता बरतें और गर्म कपड़े साथ लेकर चलें।
आपको बता दें कि इससे पहले आज केदारनाथ धाम पैदल मार्ग पर कुबेर गधेरे पर ग्लेशियर की वजह से मार्ग अवरुद्ध हो गया था, जिसे एसडीआरएफ की टीम ने युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए मार्ग को खोल दिया था, लेकिन एक और खबर मिल रही है कि पैदल मार्ग भैरव ग्लेशियर पर पुनः अवरुद्ध हो गया है। SDRF के जवान युद्ध स्तर पर अवरुद्ध मार्ग को खोलने की कोशिश में जुटे हुए हैं।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे