चारधाम यात्रा | दान के लिए किसने लगाए QR कोड बोर्ड, मंदिर समिति को ख़बर नहीं!

  1. Home
  2. Char Dham Yatra

चारधाम यात्रा | दान के लिए किसने लगाए QR कोड बोर्ड, मंदिर समिति को ख़बर नहीं!

Kedar QR Code

बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि दोनों धामों में कपाट खुलने के दिन ये बोर्ड लगाए गए थे। मामला बीकेटीसी के अधिकारियों के संज्ञान में आने पर उसी दिन बोर्ड उतार दिए गए थे। बीकेटीसी अधिकारियों ने पहले अपने स्तर से इस मामले की छानबीन की।


 

केदारनाथ/ बदरीनाथ (उत्तराखंड पोस्ट) केदारनाथ धाम में बाबा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। देश –विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु केदारनाथ धाम में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।

केदारनाथ धाम में सुबह पांच बजे से धर्म दर्शन शुरू हो रहे हैं जो अपराह्न तीन बजे तक हो रहे हैं। इसके बाद शाम पांच बजे से सांयकालीन आरती तक श्रृंगार दर्शन कराए जा रहे हैं।

बीकेटीसी द्वारा पूजाओं को संपादित करने का समय रात 11 से सुबह पांच बजे तक निर्धारित किया गया है। मंदिर समिति के अनुसार, कपाट खुलने के बाद प्रतिदिन 20 ऑनलाइन बुकिंग पूजाएं संपादित हो रही है। इसके अलावा औसतन 102 पूजाएं ऑफलाइन की जा रही हैं।

क्यूआर कोड बोर्ड किसने लगाया ?

वहीं केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में मंदिर परिसर में दान के लिए क्यूआर कोड बोर्ड लगाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में बदरी-केदार मंदिर समिति ने पुलिस को तहरीर दी है। समिति का कहना है कि मंदिरों में दान के लिए क्यूआर कोड के बोर्ड बीकेटीसी की ओर से नहीं लगाए गए थे।

बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि दोनों धामों में कपाट खुलने के दिन ये बोर्ड लगाए गए थे। मामला बीकेटीसी के अधिकारियों के संज्ञान में आने पर उसी दिन बोर्ड उतार दिए गए थे। बीकेटीसी अधिकारियों ने पहले अपने स्तर से इस मामले की छानबीन की।

इसके बाद रविवार को केदारनाथ मंदिर अधिकारी ने केदारनाथ पुलिस चौकी और बदरीनाथ में प्रभारी अधिकारी की ओर से कोतवाली में तहरीर दी गई है। अजेंद्र ने यह भी बताया कि बीकेटीसी की ओर से वर्तमान में अपने कामकाज में पेटीएम का प्रयोग नहीं किया जाता है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे